20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर बोलीं, जनता के साथ पर्यावरण को भी हो रहा नुकसान, रोक लगाने की हम सब की जिम्मेदारी

राजधानी में आखिर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी क्यों नहीं लग पा रही है, शहर में खुलेेआम पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है।

3 min read
Google source verification
photo1679206942.jpeg

जयपुर। राजधानी में आखिर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी क्यों नहीं लग पा रही है, शहर में खुलेेआम पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है। ऐसे में शहरी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है, इस बीच जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर से हमारे संवाददाता गिर्राज शर्मा ने बातचीत की और पॉलीथिन पर पाबंदी नहीं लगने के पीछे के कारण जानने चाहे। दोनों ही पॉलीथिन पर पूरी तरह पाबंदी नहीं मिलने के पीछे जनता पर जिम्मेदारी डालतीं नजर आईं। जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर कहती हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक के मैन्युफैक्चरर पर रोक लगनी चाहिए, यह काम प्रदूषण नियंत्रण मंडल देखता है। वहीं हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर कहती हैं कि लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। 53 लाख जुर्माना लोगों ने दे दिया, लेकिन पॉलीथिन रखना बंद नहीं किया।


सवाल : सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी को लेकर नगर निगम क्या कर रहा है?

मेयर सौम्या गुर्जर — सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की कार्रवाई के दौरान ग्रेटर निगम अब तक 300 किलो से अधिक पॉलीथिन जब्त कर चुकी है। ग्रेटर निगम के सात जोन है, उनमें जोन उपायुक्त के निर्देशन में टास्क फोर्स बना रखी है, जो कैरिंग चार्ज वसूली करती है, गत दिनों हमने 7 लाख रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूल किया है। पॉलीथिन के भंडारण करने वालों पर रोकथाम के लिए हमारी टीम लगी हुई है।

मेयर मुनेश गुर्जर — सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगे, इसके लिए रोजाना कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक एक हजार किलो से अधिक पॉलीथिन जब्त कर चुके है, जुर्माना वसूल रहे है। लोग कपड़े के बैग काम में ले, इसके लिए हमने मशीन लगवाई। सख्ती से काम नहीं होगा, लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक पॉलीथिन पर रोक लगना संभव नहीं है। जनता को खुद समझना होगा, पॉलीथिन खुद के साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें : रीट परीक्षा प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 106 लोग पकड़े जा चुके

सवाल : नगर निगम की कार्रवाई के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी नहीं लग पा रही है, इसके पीछे आखिर क्या कारण है?

मेयर सौम्या गुर्जर — सबसे मैन जरूरत है, भय बिना प्रीत नहीं... यह हमने सुना है, पर इसके साथ हमें जिम्मेदार नागरिक बनना भी जरूरी है। हमें सोचना होगा कि यह हमारा शहर है, हमारे शहर की सुंदरता, इसकी स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है। जैसे मैं मेरे बैग में कपड़े का थैला रखती हूं, ऐसे हर नागरिक अपने साथ कपड़े का बैग रखना शुरू कर दें तेा प्लास्टिक बिकना ही बंद हो जाएगा। पर्यावरण की रक्षा के लिए हम लोगों को ही सोचना होगा। नगर निगम अकेले से काम नहीं चलेगा।

मेयर मुनेश गुर्जर — जो लोग पॉलीथिन का व्यापार कर रहे हैं या उपयोग कर रहे है, वे जागरूक नहीं हो रहे है। हम बार—बार चालान काटते है, मानकर चलिए, चालान के लोगों ने 53 लाख रुपए दे दिए, लेकिन पॉलीथिन रखना बंद नहीं किया। हमारी सख्ती पूरी रहेगी, मुझे लगता है कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, सीएम चाहते हैं कि हमारा पर्यावरण साफ रहे। पॉलीथिन को आप जलाते है तो सोचिए उससे कितना प्रदूषण होता है। पॉलीथिन का कचरा टन—टू—टन एकत्र हो रहा है, उसे निस्तारित करना मुश्किल हो रहा है।

सवाल : दुकानदारों व लोगों का आरोप है कि नगर निगम पॉलीथिन के बड़े कारोबारियों और फैक्ट्रियों पर कार्रवाई नहीं करता, ऐसा क्यों?

मेयर सौम्या गुजर — मुझे लगता है, पॉलीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोक तभी संभव है, जब मैन्युफैक्चरर पर रोक लगे, यह काम पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देखता है। मैंने पिछली बार कोशिश की है कि जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का मैन्युफैक्चर हो रहा है, उन्हें अब बदलाव करना पड़ेगा, मैन्युफैक्चरर 100 माईक्रोन से अधिक मोटाई के ही प्लास्टिक की वस्तुएं बनाए।

यह भी पढ़ें : Rajasthan New district : नए जिलों में अब विरोध की आफत, दूदू से बगरू बना रहा दूरी, भीनमाल की सांचोर में नहीं दिलचस्पी भाया जालोर

मेयर मुनेश गुर्जर — हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में कोई बड़ी फैक्ट्री होगी तो हम बिल्कुल कार्रवाई करेंगे। जहां भी पॉलीथिन का उपयोग होगा, निगम कार्रवाई में पीछे नहीं रहेगा। हमारे क्षेत्र में जहां भी पॉलीथिन का भंडारण हो रहा है या फैक्ट्रियां है, उसे दिखवा लेती हूं। हमारी जिम्मेदारी हैरिटेज क्षेत्र की है, जहां भी पॉलीथिन की फैक्ट्रियां चल रही है, उन पर कार्रवाई करेंगे।


सवाल : सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगे, इसके लिए नगर निगम की आगामी क्या कार्ययोजना है?

मेयर सौम्या गुर्जर — पॉलीथिन पर रोक के लिए हमने लाल लालकोठी सब्जी मंडी में ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन लगाई है। अब मैं खुद बाजारों में जाउंगी और व्यापारियों से इसके लिए समझाइश करुंगी। हमें समझाना होगा कि यह शहर हमारा है और इसे बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए।

मेयर मुनेश गुर्जर — सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन पर रोक लगे, इसके लिए हम बाजारों और सब्जी मंडियों के प्रवेशद्वारों पर ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीनें लगाएंगे। जब लोगों को मौके पर ही कपड़े का बैग मिलेगा तो उन्हें सहूलियत होगी। हमने योजना बना ली, हर सब्जी मंडी पर ऐसी मशीनें लगाएंगे।