15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भर आई आंखें…सलाखों के पार भाई से मिलने की उम्मीद, आंखों में आंसू और दिल में दुआ लिए पहुंचीं बहनें

Brother-Sister Festival: बहनों ने सजी-धजी थालियों में तिलक और मिठाई के साथ प्रवेश किया। जैसे ही भाई के माथे पर तिलक का शुभ चिन्ह लगाया और उसे मिठाई का एक टुकड़ा खिलाया, दोनों की आंखें एक-दूसरे के दर्द और प्रेम को पढ़ने लगीं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Nov 03, 2024

जयपुर। भाई-बहन का प्रेम अनोखा होता है, और जब यह प्रेम कठिनाइयों के बीच भी जीवित रहता है, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस बार भाई दूज का त्योहार प्रदेश की जेलों में एक भावुक कर देने वाला दृश्य लेकर आया। जयपुर सेंट्रल जेल में अपने भाई को तिलक लगाने और मिठाई खिलाने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ी। तिलक के दौरान बहनों की भर आई आंखों में अनगिनत भावनाएं झलक रही थीं—प्रेम, दुआएं, और कहीं न कहीं भाई से अलग होने का दर्द।

जेल की सलाखों के पीछे बंद अपने भाई को देखना शायद हर बहन के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन आज उन्होंने त्योहार की मर्यादा निभाई। बहनों ने सजी-धजी थालियों में तिलक और मिठाई के साथ प्रवेश किया। जैसे ही भाई के माथे पर तिलक का शुभ चिन्ह लगाया और उसे मिठाई का एक टुकड़ा खिलाया, दोनों की आंखें एक-दूसरे के दर्द और प्रेम को पढ़ने लगीं। जेल के सख्त नियमों के बावजूद इस विशेष दिन पर कुछ ढील दी गई थी, ताकि भाई-बहन का यह पवित्र मिलन संभव हो सके।

यह भी पढ़ें: Public holidays: राजस्थान में यहां 5 व 14 नवम्बर को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज व सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

जेल प्रशासन ने त्योहार के महत्व को समझते हुए विशेष इंतजाम किए। हर बहन को अपने भाई के लिए केवल सीमित मिठाई और उपहार ही लाने की अनुमति थी, जो जांच के बाद ही भाई तक पहुंचाई गई। इस दौरान कई बहनों ने अपने भाई के प्रति भावनाओं को साझा किया, तो कुछ अपने आंसू पोछते हुए अपने भाई से विदा लीं। भले ही कुछ पलों के लिए मिले हों, लेकिन इस मुलाकात ने भाई-बहन के दिलों में एक अनमोल याद के रूप में बस गई।

रक्षाबंधन और भाई दूज जैसे पवित्र त्योहारों पर जेल का वातावरण भी परिवार के आशीर्वाद और प्रेम से भर जाता है। इन त्योहारों पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष रूप से चार से पांच बजे तक मिलने का समय दिया जाता है, ताकि भाई-बहन का यह रिश्ता समय की सीमाओं से ऊपर उठकर जुड़ा रहे।

यह भी पढ़ें: Dry Days: राजस्थान में नवम्बर में यहां चार दिन रहेगा सूखा दिवस, नहीं बिकेगी शराब