
Mobile phones snatched from two youths in broad daylight in Bhumka Ghat
Fact Check सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना वाले मैसेज वायरल हो रहे हैं। इन मैसेज को व्हाट्सएप पर जमकर शेयर किया जा रहा है। मैसेज में लिखा है कि फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सरकार देश के सभी लोगों को 28 दिन का Free Mobile Recharge दे रही है। फ्री रिचार्ज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
शहर व गांवों में हजारों लोगों के मोबाइल पर फ्री रिचार्ज के मैसेज आए हैं और अब भी आ रहे हैं। लेकिन असल में सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यानी यह मैसेज स्कैमर्स का नया पैंतरा है और इस लिंक पर क्लिक करने से आपको आर्थिक नुकसान तक हो सकता है।
बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें लिंक पर क्लिक करवाया जाता है और बैंक की जानकारी चुराकर लाखों की चपत लगाई जाती है। दरअसल, यह लिंक मैलिसियस फाइल से भरी होती हैं और जैसे ही कोई इन पर क्लिक करता है, स्कैमर्स डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। स्कैमर्स आपके आधार, जन्मतिथि, फोन नंबर या फिर बैंक डिटेल जैसी जानकारी चुरा सकते हैं और आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं।
पूरी तरह फर्जी है मैसेज
सायबर एक्सपर्ट नितिन सक्सैना ने बताया कि दरअसल, यह मैसेज एकदम फर्जी है और स्कैम का नया तरीका है। अगर इस फॉरवर्डेड मैसेज को ठीक से पढ़ें तो इसमें कई सारी गलतियां भी नजर आती हैं जो इसके फर्जी होने का दावा पुख्ता करती हैं। इसके साथ जो आखिरी तारीख लिखी है वो 30 मार्च है, जबकि मैसेज अगस्त में भेजा जा रहा है।
Published on:
31 Aug 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
