22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan की पहली महिला बॉडी बिल्डर को परेशान कर रहा था अनजान शख्स, बॉडी बिल्डर ने इस तरह सेे दिया खतरनाक जवाब..

Rajasthan first female body builder : पुलिस अब आईपी एड्रेस के माध्यम से प्रिया सिंह की फोटो लगाकर फर्जी आईडी चलाने और उस पर अश्लील फोटो.वीडियो डालने वाले की तलाश कर रही हैं। आरोपी के द्वारा एफबी पर प्रिया सिंह की फोटो और वीडियो अपलोड कर रखे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
priya_singh_photo_2023-06-23_13-56-36.jpg

Priya Singh

Rajasthan first female body builder: बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के साथ बड़ी घटना हुआ है। उन्हें कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है और इसके खिलाफ अब वे पुलिस थाने पहुंची है। पूरा मामला साइबर अपराध को लेकर सामने आया है। प्रिया सिंह ने जयपुर के साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। प्रिया सिंह राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर है जिन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीता था। उसके अलावा वे कई नेशनल टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैं।

गोल्ड मैडल जीतने के बाद वे सेलीब्रेेट बन गई थीं। जयपुर एयरपोर्ट से उनके घर तक उनका शानदार स्वागत किया गया था। प्रिया सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिक हैं और अब यही लोकप्रियता परेशानी बन रही है। दरअसल प्रिया का फेसबुक अकाउंट की कॉपी कर हूबहू वैसा का वैसा ही अकाउंट किसी शख्स ने बना लिया है ओर अब वह इस सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को अश्लील फोटो ओर वीडियो शेयर कर रहा है ताकि प्रिया सिंह की बदनामी हो सके।

कुछ लोगों के फोन जब प्रिया के पास आए तब जाकर ये मामला सामने आया । उसके बाद प्रिया ने उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। अब जाकर वे साइबर थाने पहुंची हैं और केस दर्ज कराया है। प्रिया का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार बदनामी की जा रही हैं। उनके फ्यूचर पर भी इसका असर पड सकता है। पुलिस अब आईपी एड्रेस के माध्यम से प्रिया सिंह की फोटो लगाकर फर्जी आईडी चलाने और उस पर अश्लील फोटो - वीडियो डालने वाले की तलाश कर रही हैं। आरोपी के द्वारा एफबी पर प्रिया सिंह की फोटो और वीडियो अपलोड कर रखे हैं।