
फर्जी ट्रेनी थानेदार का पिता श्रवणराम बाबल
जयपुर। राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में एसओजी ने गिरफ्तार आरोपी श्रवणराम बाबल का अपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया। जिसमें पता चला कि आरोपी श्रवणराम के खिलाफ 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ।
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार जोधपुर के फिटकासनी निवासी श्रवणराम बाबल का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाने पर सामने आया कि आरोपी श्रवणराम के खिलाफ 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अब तक वर्ष 2004 में जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में साथियों के साथ श्यामी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी। इस मामले में सजा भी हो गई थी। वर्ष 2011 में पैरोल पर छूटने के बाद साथियों के साथ दिनेश नांदू की हत्या कर दी। मादक पदार्थ तस्करी सहित कई अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पेपर लीक सरगना जगदीश की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जेल से बाहर आने पर श्रवणराम ने उस जमीन विवाद का निस्तारण करवाया था। इसके बाद दोनों में घनिष्ठता बढ़ गई थी। श्रवण ने पुत्री चंचल का एसआई भर्ती परीक्षा का आवेदन पत्र भरवाया था। जगदीश ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हासिल कर लिया था। चूंकि उसने जमीन विवाद का निस्तारण करवाया था इसलिए जगदीश ने बगैर रुपए लिए प्रश्न पत्र श्रवण को दिया था। हालांकि एसओजी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
हिस्ट्रीशीटर ने गिरोह के सरगना जगदीश बिश्नोई से पेपर लेकर पुत्री चंचल बिश्नोई को पढ़वाया था और फिर उसने कोटा में परीक्षा दी थी। श्रवणराम ने अभी तक पुत्री चंचल बिश्नोई को लीक प्रश्न पत्र से थानेदार बनवाना कबूला है। पुलिस को अंदेशा है कि उसने कई और अभ्यर्थियों को भी एसआई व अन्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करके बेचे होंगे।
Published on:
06 Apr 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
