
उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पास होकर प्रशिक्षण ले रहे कुछ थानेदारों के साक्षात्कार सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए। एसओजी की गिरफ्त में प्रशिक्षु थानेदार आई मंजू बिश्नोई का साक्षात्कार भी सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। मंजू की जगह डमी अभ्यर्थी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा दी थी। उप निरीक्षक बनने से पहले एक कोचिंग में दिए साक्षात्कार में मंजू से कई सवाल पूछे गए, जिनके जवाब ही नहीं दे सकी। भारतीय कानून को बदलने की बात पर कहती है कि भारत का विकास होना चाहिए। भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है।
कोचिंग - पुलिस कौनसे विभाग के अधीन आती है और वर्तमान में उसका मंत्री कौन है?
प्रशिक्षु थानेदार मंजू - पुलिस...राज्य सरकार... पुलिस विभाग के अधीन आती है?
कोचिंग - पुलिस...गृह विभाग के अधीन आती है...गृह विभाग का मंत्री कौन है?
मंजू - सॉरी...सर
यह भी पढ़ें : पिता की जान बचाने के लिए पैंथर से भिड़ बैठा बेटा, वीडियो देखकर घबरा गया हर कोई
कोचिंग - पुलिस विभाग का मुखिया कौन है...पोस्ट का नाम क्या है?
मंजू - कुछ नहीं बोलती...
कोचिंग - जीरो नंबर एफआइआर के बारे में बताओ?
मंजू - यह एक ऐसी एफआइआर है, जिसमें किसी अपराधी ने पहली बार अपहरण...पहली बार अपराध हो गया है तो वह उसी थाने में नहीं जाकर दूसरे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाता है
कोचिंग - भारत का संविधान पढ़ा है आपने...इसकी प्रस्तावना की पहली लाइन बता सकते हैं आप?
मंजू - पढ़ा है...हम भारत के लोग...भारत को सम्पूर्ण सम्पन्न देश
यह भी पढ़ें : अनोखा घर: जिसका आंगन राजस्थान में और कमरे हरियाणा में, दोनों राज्यों से आते हैं 2 बिजली बिल
कोचिंग - आपका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन नहीं होता है तो आप क्या करेंगी?
मंजू - मैं दूसरी नौकरी भी ले लूंगी, लेकिन कोशिश करूंगी कि आखिर में सब इंस्पेक्टर की नौकरी जाउंगी
कोचिंग - गिरफ्तार व्यक्ति के क्या अधिकार होते हैं...पढ़ा है आपने
मंजू - गिरफ्तार व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारण जानने का अधिकार होता है...और उसे 24 घंटे की अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना होता है
कोचिंग - और
मंजू - कुछ नहीं बोलती
कोचिंग - आईपीसी व सीआरपीसी में क्या अंतर है?
मंजू - आईपीसी तो भारतीय दंड सहिता है...सीआरपीसी तो... सर
कोचिंग - महंगाई बढ़ गई तो उसका एसआई से क्या लेना देना है?
मंजू - सर...महंगाई बढ़ गई तो यह सब जगह बढ़ेगी...
कोचिंग - मंहगाई बढऩे का कानून व्यवस्था या एसआई से क्या लेना देना है...आप एसआई बनकर क्या महंगाई को कम करवा देंगी?
मंजू - हम तो मंहगाई को कम नहीं करवा सकते हैं
Updated on:
05 Apr 2024 10:04 am
Published on:
05 Apr 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
