
जयपुर . सवाई मानसिंह अस्पताल के रखरखाव की पोल मानसून की सक्रियता के साथ ही लगातार खुलती जा रही है। एक के बाद एक फॉल सीलिंग गिरने की घटनाओं ने फॉल सीलिंग के काम पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। मरीजों के परिजनों के साथ कई लोग इसे भ्रष्टाचार करके बनाई कमजोर सिलिंग बताने में लगे हैं।
दसअसल, सोमवार रात को फॉल सीलिंग गिरने की चौथी घटना सामने आई। अस्पताल के धनवंतरि आउटडोर की ऊपरी मंजिल पर बने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर की फॉल सीलिंग गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय ओटी में ऑपरेशन नहीं चल रहे थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुबह ऑपरेशन के लिए ओटी को खोला गया, तो फॅाल सीलिंग गिरने का पता चला।
ज्यादा पुराना नहीं यह भवन
हैरत की बात यह है कि यह ऑपरेशन थिएटर धनवंतरि आउटडोर के ऊपर ही संचालित है, जिसे कुछ सालों पहले ही तैयार कराया गया है। ऐसे में काम की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले दूसरी फ्लोर पर बने वार्ड, आयुष ओपीडी और कार्डियक सीसीयू में रखरखाव के अभाव में छत गिर चुकी हैं। अस्पताल का भवन काफी पुराना है। रखरखाव के लिए बजट की मुश्किल कहकर जिम्मेदार बच रहे हैं।
Updated on:
31 Jul 2019 09:35 am
Published on:
30 Jul 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
