
राकेश टिकैत
जयपुर।
केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी और करीब एक साल तक चले किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत 26 दिसंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे यहां राजधानी जयपुर में कई जगहों पर रखे जा रहे कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।इधर भारतीय किसान यूनियन की राजस्थान इकाई और अन्य किसान संगठन उनके भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।
भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व किसान नेता विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत 26 दिसंबर की सुबह जयपुर पहुंच जाएंगे। संभावित कार्यक्रम के अनुसार टिकैत सुबह 11 बजे विद्याधर नगर में और दोपहर 3 बजे दिल्ली रोड़ और राजापार्क स्थित गुरुद्वारा में रखे गए कार्यक्रमों में शामिल होंगे।संभावित है कि टिकैत की मौजूदगी में शहर के विभिन्न मार्गों से 'विजयी यात्रा' भी निकाली जा सकती है।
मीणा ने बताया कि राकेश टिकैत के जयपुर और प्रदेश के अन्य स्थानों पर दौरे और कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जयपुर में आज भी तैयारी बैठक रखी गई है, जिसमें विभिन्न संगठनों के किसान नेता शामिल होकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
Published on:
24 Dec 2021 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
