18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Farmers Relief Scheme: ऋण का सिर्फ 25% जमा करें और ब्याज से पूरी राहत पाएं,किसानों के लिए सुनहरा मौका

CM Bhajanlal Sharma: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, कर्ज से दबे किसानों को मिला नया जीवन, 30 जून आखिरी तारीख, चूक गए तो नहीं मिलेगा दोबारा मौका।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 13, 2025

cm bhajanlal sharma
Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Rajasthan Government Scheme: जयपुर। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना-2025-26 किसानों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। सरकार ने किसानों के उस दर्द को समझा है, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं, मौसम की मार और फसल रोगों के कारण किसान समय पर ऋण चुका नहीं पाता और भारी ब्याज तले दबता चला जाता है।

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई किसान अपने अवधिपार ऋण का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा जमा करता है, तो उसे पूरे ब्याज और दण्ड ब्याज से राहत दी जाती है। इससे वह दोबारा ऋण लेने का पात्र बन जाता है और आर्थिक दुष्चक्र से बाहर निकलकर मुख्यधारा में लौट सकता है।


यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी

जोधपुर में राहत की मिसाल

इस योजना का प्रभाव जोधपुर जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जोधपुर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड से अब तक 36 किसानों को कुल 62.41 लाख रुपए की ऋण राहत प्रदान की जा चुकी है। इन किसानों ने अपेक्षाकृत कम राशि जमा कर ब्याज और दंड से मुक्ति पाई, जिससे उन्हें नए सिरे से खेती और आजीविका संवारने का मौका मिला।

30 जून तक अवसर

राज्य सरकार ने किसानों से कहा है कि वे 30 जून 2025 तक वे अपने अवधिपार ऋण का न्यूनतम 25 प्रतिशत भाग जमा कर इस योजना का लाभ लें और अपने आर्थिक भविष्य को संवारें। यह योजना न सिर्फ ऋण राहत देती है, बल्कि किसानों में आत्मविश्वास भी लौटाती है, जिससे वे फिर से मजबूती के साथ खेती में जुट सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

यह भी पढ़ें: Farmers Welfare: किसानों की आय बढ़ाने का नया मंत्र, अब नहीं बिकेंगे नकली बीज और उर्वरक, सरकार ने कसी नकेल