
जयपुर।
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन जारी है। अब इसी कड़ी में अब किसान शनिवार यानी कल देश भर में गवर्नर हाउस का घेराव कर विरोध ज़ाहिर करेंगे। राजस्थान में भी गवर्नर हाउस के बाहर विरोध-प्रदर्शन की किसान नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तय हुए इस कार्यक्रम से पहले आज किसान नेताओं ने रणनीति बनाई। बैठक के बाद किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में किसान राजधानी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एकजुट होंगे। इसके बाद यहां से गवर्नर हाउस की ओर कूच किया जाएगा।
किसान नेताओं ने बताया कि गवर्नर हाउस का घेराव करने के बाद राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर हुई इस तैयारी बैठक में किसान नेता राजाराम मील, कॉमरेड अमराराम और हिम्मत सिंह गुर्जर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
Published on:
25 Jun 2021 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
