
Father and son overturn dump, death
जयपुर। कहते हैं मौत अटल है, इसे टाला नहीं जा सकता। ऐसा ही एक हादसा सामने आया है राजसमंद में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर के पास। राजसमंद में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर के पास आज सवेरे गुजरात निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों गुजरात से दर्शन करने आए थे और आज सवेरे दर्शन करने के बाद मंदिर के पास ही टहल रहे थे। पुलिस के अनुसार मंदिर के आस-पास इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है। आज सवेरे भी निर्माण सामग्री से भरा हुआ एक डंपर मंदिर के पास सामान डालने आया था, इसी दौरान डंपर सीवरेज के ढक्कन पर चढ़कर पलट गया। वहां से गुजर रहे पिता-पुत्र की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने उनकी पहचान यश और उसके पिता नितेश के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि जिस सीवरेज के ढक्कन पर डंपर का टायर असंतुलित हुआ था उसका ढक्कन ढीला था। दोनों के शव निकालने में ही पुलिस को एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।
बचाने के लिए भागे लोग
हादसे के समय पिता—पुत्र दोनों बातें करते चल रहे थे। जैसे ही हादसा हुआ लोग कुछ समझ नहीं पाए। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि दो लोग इस डंपर के नीचे दबे हैं। जैसे ही लोगों को पता चला कि हादसे में दो लोग दब गए हैं, वो तुरंत उन्हें बचाने लिए भागे, लेकिन डंपर भारी होने के कारण लोग उसे उठा नहीं पाए। बाद में क्रेन की मदद से डंपर को उठाया गया।
जयपुर में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें दो परिवारों के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। जयपुर में नमक से भरा एक डंपर कार पर पलट गया था, जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से एक युवक और युवती की शादी कुछ ही दिन बाद होने वाली थी। कार में उनके साथ उनके भाई—बहन सवार थे। हादसे के बाद पुलिस को ये पता ही नहीं चला था कि डंपर के नीचे कोई कार भी दबी है। जब डंपर सीधा किया गया तब पुलिस को पता चला कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
28 May 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
