29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती पत्नी अस्पताल थी, पति काम से सीधा आ रहा था, लेकिन इधर बेटी का जन्म हुआ उधर पिता का साया उठ गया, 4 बेटियां पहले ही

Rajasthan News :अस्पताल ले जाने से पहले पिंटू की जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
baby adoption

pic

Rajasthan News : पत्नी अस्पताल में भर्ती थी और खुश खबर आने वाली थी। पति को पता था कि किसी भी समय फोन आ सकता है। वह जल्दी जल्दी अपना काम निपटा रहा था। कुछ देर बाद परिवार का फोन आया कि डिलीवरी रूम में ले गए....। उधर पति अस्पताल जाने के लिए रवाना हुआ और इधर कुछ देर बाद संतान का जन्म हुआ। लेकिन बेटी के जन्म के चंद मिनट पहले ही पिता की मौत हो गई। जन्मी बेटी और उसकी चार बड़ी बहनों, पांचों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। मामला राजस्थान के पाली जिले का है।

पुलिस ने बताया कि रोहट क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसा हुआ। बुधवार शाम को पिंटू उर्फ कानाराम नाम का एक युवक हाडवे किनारे फुटपाथ पर साफ सफाई का काम कर रहा था। उसकी पत्नी पांचवी बार गर्भवती थी । पिंटू काम पूरा कर अस्पताल जाने को तैयार हुआ इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। अस्पताल ले जाने से पहले पिंटू की जान चली गई। उसकी मौत के अलावा ट्रैक्टर चला रहा चालक सुनील भी गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने रात में फोन किया.. कोई नहीं है आ जाओ... प्रेमी पहुंचा तो, प्रेमिका समेत 18 लोगों ने मिलकर किया घिनौना काम.. लड़के की मौत

पुलिस ने जांच पड़ताल की और पिंटू के परिवार को तलाशा। पता चला कि पिंटू की पत्नी गर्भवती है और कुछ देर पहले ही उसने बच्ची को जन्म दिया है। उसकी चार बेटियां पहले भी हैं। पिंटू की मौत के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि बच्चे के जन्म पर खुशी मनाएं या फिर मुखिया की मौत का गम करें।