22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहकर खेत पर गई थी मां…. वापस लौटी तब तक बेटों की जान ले ली पिता ने

पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए। रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे। वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime: विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

Crime: विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

जयपुर
राजस्थान के जोधपुर जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही हैं। कुछ ही पल में एक महिला का सुहाग भी छिन गया और घर के दो चिराग भी एक साथ बुझ गए। पल भर में ही दुनिया उजड़ गई। पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। मामला जोधपुर जिले के झंवर थाना इलाके का है। जहां आठ और दस साल के दो बच्चों का अपने हाथों से गला दबाने के बाद पिता ने अपनी जान दे दी।

खेत पर गई थी मां, पिता जल्दी लौट आया था बच्चों का ध्यान रखने के लिए
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि परिहारों की ढाणी निवासी रामाराम दस साल और कृष्णा आठ साल के शव रात को मकान के कमरे में मिले। मां खेत से घर लौटी तो पुत्रों को मकान में प्रवेश द्वार पर मृत पाया। कुछ दूरी पर पशुओं के चारे के लिए बनाए कमरे में पिता रूपाराम 42 साल फंदे पर लटका मिला। महिला के चिल्लाने पर आस.पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए। रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे। वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था।

उसके बाद यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि दोनो बच्चों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया। आज उनका पोस्टमार्टक कर शव सौंपा गया है। उधर पति के शव को भी पुलिस ने मुर्दाघर में रखवाया है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। प्रारंभिक जांच पडताल में पुलिस गृह क्लेश और गरीबी से सुसाइड़ और हत्या की बात कह रही है।