21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी के दिन पिता ने लगा ली फांसी, सुसाइड़ नोट में लिखा बेटी के लिए मार्मिक संदेश…पढ़कर बेहोश हो गई बेटी

Father hangs on his daughter's wedding day, a touching message for daughter written in a suicide note ... daughter fainted after reading...जब घर पर बेटी की शादी में बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी तभी घर में उस समय कोहराम मच गया। ऐसे में परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पिता ने ये कदम क्यों उठाया बेटी सोच सोच कर रोती रही।

2 min read
Google source verification
bride.jpg

,,

जयपुर. किसी घर में बेटी की विदाई की तैयारी हो रही हो, डीजे बज रहा हो, नाच गाना चल रहा हो और ऐसे में पिता की जान चली जाए वह भी खुद के ही प्रयास से... ऐसे हालात में बेटी और परिवार पर क्या असर होगा, सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन ऐसे हालात राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके में रहने वाले परिवार के साथ बन गए। पिता की अर्थी भी उठी और बेटी की विदाई भी हुई... खुशी में आए लोगों को अचानक ही भारी गम ने घेर लिया पता ही नहीं चला।

शाम को शादी थी दिन में पिता की सूचना मिली
मामले की जांच कर रही नोहर पुलिस ने बताया कि बुधवार को बेटी की शादी थी। बुधवार को नोहर पुलिस को सूचना मिली कि रावतसर की तरफ जाने वाली मुख्य रोड स्थित उप पंजीयक कार्यालय के नजदीक सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ पर एक बुजुर्ग शव झूल रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सतवीर मीणा और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव साफे से बनाए गए फंदे पर लटका था। पुलिस ने मृतक के पहने हुए कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान नोहर के वार्ड नंबर 20 निवासी मुरलीधर भार्गव पुत्र सोहनलाल भार्गव के रूप में हुई। मुरलीधर ने सड़क किनारे लगे पत्थर का सहारा बनाकर पेड़ से लटकर फांसी लगा ली थी। जब परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि आज ही बेटी की शादी है और परिवार वाले तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बेटे के लिए लिखी मार्मिक लाइनें...
जब घर पर बेटी की शादी में बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी तभी घर में उस समय कोहराम मच गया। ऐसे में परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पिता ने ये कदम क्यों उठाया बेटी सोच सोच कर रोती रही। कुछ देर पहले जहां बारात के आने के स्वागत की तैयारियां चल रही थी, वहां रोने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इसके बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। वहीं शादी में शिरकत करने आए रिश्तेदार व सगे-संबंधी भी परिजनों को ढांढस बंधाने में लग गए। पिता ने सुसाइड़ नोट में लिखा कि बेटी सदा खुश रहना...। साथ ही यह भी लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं... किसी को भी परेशान नहीं किया जाए।


मानसिक रुप से परेशान रहते थे पिता
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान रहते थे। रात के समय वे अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए। बेटे प्रदीप ने बताया कि आज उसकी बहन की शादी है। घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। वे शादी संपन्न करवाने के बाद अपने पिता का शव ले जाएंगे। परिजनों की इच्छानुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी में रखवाया। मुरलीधर घडी साज का काम करते थे।

demo pic