
pic
Rajasthan News : राजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह युवती 24 साल की है और नाम प्रियंका विश्नोई है। एक साल से पुलिस इसे तलाश रही थी और इस पर बीस हजार रुपए का इनाम था। अपराध इतना भारी था कि अच्छे अच्छे नामी गैंगस्टर तक अपराध करने से सौ बार सोचें। लॉरेंस विश्नोई जैसे नामी गैंगस्टर जो अब आतंकी घोषित किया जा चुका है, उसने आज तक किसी भी स्टेट में पुलिस पर फायर नहीं किए लेकिन प्रियंका ने पुलिसवालों की जान लेने के लिए चलती कार से पुलिस पर फायर ठोके। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। आखिर पुलिस ने उसे पकड लिया।
दरअसल पिछले साल मई के महीने में पाली जिले के देसूरी थाना पुलिस रात के समय थाना इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक कार तेजी से वहां से गुजरी। कार तीन युवक और एक युवती थी। पुलिसवालों ने कार रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार को पुलिसवालों की ओर मोड़ दिया और उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवार प्रियंका और उसके साथियों ने पुलिस पर फायर ठोके। पुलिस ने भी फायर किए लेकिन काम नहीं बना और प्रियंका अपनी गैंग के साथ फरार हो गई।
कुछ दिन के बाद उसकी गैंग के तीनों बदमाशों को पकड लिया गया और अब प्रियंका को भी उसके दूर के रिश्तेदार के यहां से बाडमेर जिले के बालोतरा क्षेत्र से पकडा लिया गया है। उसके पास से हथियार बरामद करने की कोशिश की जा रही है। वह सवार साल से फरार चल रही थी, उस पर बीस हजार रुपए का इनाम था।
Published on:
21 Sept 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
