
देश की 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केवल 7 में फीमेल वाइस-चांसलर
जयपुर। देश के 54 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से केवल सात में महिला कुलपति नियुक्त हैं, जो महज 13 फीसदी है। इतना ही नहीं, 160 एनआईटी संस्थानों में से केवल 17 में महिला डीन पदस्थ हैं। यह इंडिया@2047 के विजन के लिए सोचने का एक गंभीर विषय है, जिस पर आज से ही काम करने की जरूरत है। यह कहना था एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर का। प्रो. गौतम एमएनआईटी में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के आखिरी दिन एनआईटीज में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि देश की विभिन्न एनआईटी संस्थानों में केवल 12.8 फीसदी महिला संकाय सदस्य हैं, जिसे 2030 तक 30 फीसदी किए जाने की जरूरत है। वहीं, एनआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों और तकनीकी शिक्षा में भी औसतन 21 फीसदी महिला छात्र ही पढ़ रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्कूली स्तर पर आउटरीच कार्यक्रमों की मदद से लड़कियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा सकता है। साथ ही फीमेल एलमनी और माता-पिता भी इसमें मदद कर सकते हैं।
शिक्षाविदों के लिए आयोजित एन-लीप लीडरशिप के अंतर्गत डॉ. अमर पटनायक ने कहा कि राष्ट्र के विकास और संस्थाओ के निर्माण के लिए कोलैबोरेशन की संस्कृति जरूरी है। एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार ने एक शैक्षणिक संस्थान में नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि युवा संकाय को कम परियोजनाओं का प्रयास करते हुए नंबर गेम का पीछा नहीं करना चाहिए। युवा फैकल्टी को आज अगले दशक के लिए शोध करने पर ध्यान देना चाहिए। एमएनआईटी, इलाहाबाद के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने लाभार्थियों को नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में एनआईटी, सिक्किम के निदेशक प्रो. एम.सी. गोविल, एमएनआईटी, जयपुर के निदेशक डॉ. एन पी पाढ़ी और एनआईटी वारंगल के निदेशक प्रो. विद्याधर सुबुद्धि ने भी अपने विषय पर अनुभव साझा किए।
Published on:
15 Jun 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
