
जयपुर
जापानी कंपनी डायकिन के एसी वेयरहाउस में बीती रात साल की सबसे बड़ी आग लगी है। रात करीब नौ बजे यह आग लगी और सवेरे तक जारी रही है। पूरी रात से दमकलें और पुलिस की टीमें दौड़ लगाती रहीं और आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। अलवर के नीमराणा में यह आग लगी है। बताया जा रहा है कि एसी ऐयरहाउस में करीब 44 हजार से भी ज्यादा ऐसी रखे थे और साथ ही कच्चा माल भारी मात्रा में रखा हुआ था। पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे साल की सबसे बड़ी आग बताई जा रही है।
शाॅर्ट सर्किट से आग भड़कने का अनुमान, फिर हो गई बेकाबू
अलवर के नीमराणा में औद्यौगिक क्षेत्र में यह आग लगी। पुलिस ने बताया कि अज्जू होटल के नजदीक जापानी कंपनी डायकिन का प्लांट है। यहां पर सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी भी काम करते हैं। गोदाम से ही देश भर के कई राज्यों में एसी की सप्लाई की जाती है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगी थी। लेकिन इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को नहीं दी गइ। लेकिन पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि अलवर, बहरोड, नीमराणा समेत हरियाणा से भी देर रात तक दमकलें मंगाई गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का देर रात तक जमावड़ा रहा। देर रात ही कंपनी के प्रतिनिधी भी मौके पर आ पहुंचे थे।
तड़के तक भड़कती रही आग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात के बाद दमकलों ने दर्जनों फेरे लिए। भयंकर सर्दी में भी टीमें काम करती रहीं। लेकिन उसके बाद भी आग को काबू करने के लिए कई घंटे लग गए। आग को पूरी तरह से काबू सवेरे तक भी नहीं किया जा सका। प्लास्टिक मैटेरियल होने के कारण आग रह रह कर भड़कती रही। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद नुकसान का अंदाजा लगाना शुरु कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जो माल आग लगने से बचा वह पानी की तेज बौछारों से नष्ट हो गया। पुलिस का कहना है कि दोपहर तक नुकसान का पूरी तरह से आंकलन किया जा सकता है।
Published on:
21 Dec 2021 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
