
Chocolate gifts are increasing in order to strengthen relationships
जयपुर
चाकलेट कंपनी का स्लोगन है कि ... कुछ मीठा हो जाए.... जयपुर के एक चोर ने इसे पर्सनली ले लिया और मीठा ले गया वह भी आठ लाख पचास हजार रुपए का और वह भी फोकट में...। बेचारा कंटेनर का चालक जब कंटेनर के हाल देखने पहुंचा तो माथा पीट लिया। बाद में कंट्रोल रुम फोन कर इसकी सूचना दी और फिर केस दर्ज कराया। विश्वकर्मा थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एमपी के ग्वालियर से चाॅकलेट कंपनी के गोदाम से जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में कंपनी की एजेंसी रखने वाले एजेंट के गोदाम में करीब एक हजार कार्टन से भरा हुआ कंटेनर भेजा गया था। यह कंटनेर ग्वालियर से रवाना होकर विश्वकर्मा रोड नंबर बारह पर पहुंचा और वहां पर गोदाम में एंट्री कराकर कंटेनर चालक रात को सो गया। सवेरे उठा तो गोदाम के गार्ड ने बताया कि कंटेनर का लाॅक टूटा हुआ है और उसमें रखे करीब 170 से ज्यादा कार्टन चोरी हो गए।
हर कार्टन में करीब पांच से छह हजार की चाॅकलेट भरी हुई है। चोरी गए माल का कुल कीमत करीब आठ लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है। कंटेनर में करीब पचास लाख रुपए की चाॅकलेट भरी हुई थी। कंटेनर चालक अपूर्व यादव ने इसकी रिपोर्ट विश्वकर्मा थाने में कराई है। दोपहर तक कंपनी के प्रतिनिधी जयपुर पहुंच रहे हैं। गोदाम के आसपास लगे सीसी कैमरों से चोरों की तलाश की जा रही है।
उधर नाहरगढ़ थाना इलाके में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। शहर ही नहीं प्रदेश के सबसे बड़े सूखे मेवों के बाजार में से काउंटर पर रखे काजू चोरी हो गए। बाजार में भीड होने के बाद भी बाइक सवार दो चोर काजू के कार्टून चोरी कर ले गए। चोरी गए कार्टून करीब बीस हजार रुपए कीमत के बताए गए हैं। चोरी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है।
Published on:
22 Dec 2021 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
