8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय करणी सेना-राजपूत करणी सेना में मारपीट-फायरिंग, शेखावत बोले-7 दिन पहले पाकिस्तान से आया था धमकी भरा कॉल

चित्रकूट थाना इलाके में स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के दो गुटों में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी।

2 min read
Google source verification
Rashtriya Karni Sena and Rajput Karni Sena

जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के दो गुटों में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसके बाद राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत पक्ष के लोगों ने श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना से मारपीट की। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक, थानाधिकारी जहीर अब्बास मौके पर पहुंचे।

पुलिस को मौके से कारतूस का खोल मिला है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि गोली किसने चलाई है। उधर, मारपीट में महिपाल सिंह मकराना घायल हो गए। सिर में चोट लगने के कारण खून बहने लगा। महिपाल सिंह को पहले निजी फिर एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर बनाए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। हमले की खबर फैलते ही महिपाल के समर्थक चित्रकूट थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। महिपाल की पत्नी वर्षा का आरोप है कि उसके पति को धोखे से बुलाकर हमला किया गया।

आरोप…जनसुनवाई के बहाने से घुसे थे हमलावर

राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शाम 6 बजे कोर कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह का जन्मदिन मनाकर चित्रकूट स्टेडियम के पास स्थित अपने कार्यालय लौटे थे। इसी दौरान चार बदमाश आए। बदमाशों ने कहा कि जनसुनवाई के लिए आपसे बात करनी है। शिव सिंह के अनुसार बातचीत के दौरान आरोपियों ने उन पर फायर कर दिया। यह देख शिव सिंह के गनमैन ने उन्हें रोकने के लिए बंदूक के बट से महिपाल के सिर पर मारा। इससे उसके सिर से खून बहने लगा।

धमकी का पाकिस्तान से आया था कॉल

शिव सिंह का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान नम्बर से सात दिन पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकी के बाद फायरिंग होना संशय पैदा करता है।

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर ASI ने लड़की से पूछा- कहां जा रही हो, रात की रेट तो बताती जाओ, लड़की ने कर दिया गाल लाल, उसके बाद…