
लो फ्लोर में फिर दंगल, महिला कंडक्टर की दादागिरी का वीडियो वायरल
जयपुर। राजधानी में जेसीटीएसएल की लो फ्लोर बस और उसके चालक व कंडक्टरों की दादागिरी बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले गुरुवार को जहां राजधानी में एक लो फ्लोर बस में बस चालक द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं शुक्रवार को दो और मामले सामने आए। दोनों मामलों में महिला कंडक्टर सवारियों से उलझती दिखीं। पहला मामला जहां सांगानेर में हुआ, वहीं दूसरा मामला झोटवाड़ा में 6-ए नम्बर की बस में देखने को मिला। झोटवाड़ा लो फ्लोर बस में हुई घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें महिला कंडक्टर के पैसे लेने के बावजूद सवारियों को टिकट नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ लिया। जब सवारी ने टिकट मांगा तो महिला कंडक्टर उलटा उससे ही उलझ पड़ी।
इससे पहले सुबह सांगानेर की ओर जाने वाले बस में खुल्ले पैसे को लेकर हुई कहासुनी के बाद महिला कंडक्टर ने एक छात्रा के साथ मारपीट कर डाली। पहले दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। छात्रा के साथ मारपीट होती देख बस की सवारियां भड़क गईं और तुरंत बस को रुकवा कर सांगानेर थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कंडक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पीडि़ता ने सांगानेर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जेसीटीएसएल संचालित लो फ्लोर बस मे चालक द्वारा महिला से बेरहमी से मार पीट का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई थी। वीडियो में चालक बस में ही एक महिला को बेरहमी से बैल्ट लेकर पीट रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो आया तो प्रकरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। देर शाम तक मामला बढ़ा तो जेसीटी एसएल प्रशासन को खबर लगी और हड़कंप मच गया। प्रशासन ने चालक की पहचान कर उसे आरोपी मानते हुए हटा दिया गया।
Published on:
14 Sept 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
