28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अब समय पर उपलब्ध होगी वित्तीय सहायता

फिनटेक उद्योग में अत्याधुनिक नवाचारों में से एक कोचिंग के लिए ऋण की शुरुआत की है। जो टियर 2 और टियर 3 शहरों में योग्य छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है।

2 min read
Google source verification
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता होगी उपलब्ध

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता होगी उपलब्ध

फिनटेक उद्योग में अत्याधुनिक नवाचारों में से एक कोचिंग के लिए ऋण की शुरुआत की है। जो टियर 2 और टियर 3 शहरों में योग्य छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। देश के टियर 1 शहरों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए खर्च काफी अधिक होता है, खासकर जब स्कूल और कोचिंग फीस की संयुक्त लागत में एक कारक हो। यह अक्सर कई परिवारों के लिए अपने बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का खर्च उठाना चुनौतीपूर्ण बना देता है। इस बोझ को कम करने के लिए, इन शहरों में कई छात्रों को ईएमआई विकल्पों तक पहुंच की आवश्यकता होती है, जो उन्हें अपने वित्त का प्रबंधन करने और लागत को अधिक विस्तारित अवधि में फैलाने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर होंगे सख्त... प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस

हर साल हजारों स्टूडेंट्स करते है तैयारी

इसी कड़ी में आर्थिक रूप के कमजोर छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के उददेश्य से प्रॉपेल्‍ड ने जेईई, एनईईटी कोचिंग संस्थानों के लिए प्रमुख सहयोगी बन गया है। जेईई और एनईईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में पास होने की उम्मीद लिए हर साल हजारों स्टूडेंट्स तैयारी करते हैं। हर साल विभिन्न आईआईटी में कुल दाखिले में कोटा की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। लेकिन, अपनी उच्च शिक्षा के लिए जरूरी धन के लिए पहले से ही संघर्ष कर रहे स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल, भोजन और पढ़ने की सामग्रियों के अतिरिक्त खर्चों से कोई वित्तीय राहत नहीं है।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

स्टूडेंट्स के लिए शिक्षण संस्थान काफी महंगे

प्रॉपेल्‍ड के चीफ बिजनेस ऑफिसर निकुंज दोशी का कहना है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टूडेंट्स के लिए ये संस्थान मुख्य रूप से काफी महंगे हैं। प्रत्येक स्टूडेंट को भारत के प्रमुख मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का न्‍यायोचित अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से हमने इस प्रकार के स्टूडेंट्स को आवश्यक वित्तीय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए टॉप कोचिंग संस्थानों के साथ साझेदारी की है। हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी की जागरूकता, शिक्षा और सुलभता की कठिनाइयों को दूर करते हुए एक बार में एक शहर के शैक्षणिक परितंत्र को सर्वसुलभ बनाना है। प्रॉपेल्‍ड ब्याज रहित ईएमआई विकल्प सहित लचीले भुगतान ढांचे से युक्त एक सुव्यवस्थित ऑनलाइन आवेदन और त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया मुहैया करता है। प्रॉपेल्‍ड के साथ 2,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की साझेदारी है। प्रॉपेल्‍ड एक पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह ज्यादा स्टूडेंट्स को शिक्षा का अधिकार मुहैया करने के लिए पैरेंट/स्टूडेंट की वित्तीय स्थिति के अलावा स्टूडेंट के पिछले प्रदर्शन, भावी संभावना, चयनित पाठ्यक्रम के परिणाम और संस्थान के रिकॉर्ड जैसे घटकों पर विचार करता है।