
जयपुर में बिल्डिंग में लगी आग, पार्किंग में जलने से बचे वाहन
जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगी तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। बिल्डिंग में रहने वाले लोग आग को देखकर घबरा गए। इस दौरान बिल्डिंग की पार्किंग में कई वाहन खड़े थे। जिन्हे देखकर लोगों को लगा कि यह आग की चपेट में आ जाएंगे। लेकिन लोगों ने जैसे तैसे प्रयास कर वाहनों को बाहर निकाला और जलने से बचाया।
मामला कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सिटी का है। जहां बिल्डिंग नंबर एच 63 में शनिवार सुबह आग लगी। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। इससे पहले भी लोगों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जिसके चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
लोगों ने बताया कि संभवत शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सुबह करीब 9 बजे यह घटना हुई। इस समय लोग अपने काम पर जा रहे थे। कोई नौकरी पर जा रहा था तो कोई दुकान पर। जब पार्किंग में देखा तो बिजली मीटर जल रहे थे। आग लग रही थी। जो धीरे धीरे बढ़ रही थी। इस दौरान पार्किंग में बाइक, स्कूटी और कारें खड़ी थी। जो आग की चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग को देखकर मौके पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने पानी से आग बुझाना शुरू किया। वहीं दमकल को भी सूचना दे दी गई।
Published on:
28 Oct 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
