24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइप फैक्ट्री में लगी आग, जान बचाने के लिए दो मंजिल से कूद गए मजदूर, हालत गंभीर

विश्वकर्मा इलाके रोड नं 14 स्थित प्लास्टिक पाइप की पैकिंग फैक्ट्री में मंगलवार अलसुबह भयावह आग लग गई। छत पर सो रहे तीन मजदूर आग से बेखबर थे। इनमें से एक सर्वेश ने आपबीती बताई कि आग विकराल होती गई, हमे पता चला तब तक तीनों आग की लपटों के बीच घिर चुके थे। कोई रास्ता नहीं दिखा तो तीनों ने बिल्डिंग से कूदने का निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Fire at textile fashion designing center, loss of one crore

Fire at textile fashion designing center, loss of one crore

विश्वकर्मा इलाके रोड नं 14 स्थित प्लास्टिक पाइप की पैकिंग फैक्ट्री में मंगलवार अलसुबह भयावह आग लग गई। छत पर सो रहे तीन मजदूर आग से बेखबर थे। इनमें से एक सर्वेश ने आपबीती बताई कि आग विकराल होती गई, हमे पता चला तब तक तीनों आग की लपटों के बीच घिर चुके थे। कोई रास्ता नहीं दिखा तो तीनों ने बिल्डिंग से कूदने का निर्णय लिया।

सबसे पहले सुमेरगंज बारांबकी उत्तर प्रदेश निवासी ननकऊ ऑफिस के सामने कूदा। उसके पांव में चोट आई, उसके बाद बिहार निवासी बसंत यादव पास ही टीनशेड पर कूदा। जहां से बचाव के लिए आए लोगों ने उसे सीढ़ी लगा कर उतारा। इसके बाद दूसरी मंजिल पर मैं अकेला पड़ गया। जान बचाने के लिए मैं सीधे रोड़ पर कूद पड़ा। इस घटना में सर्वेश के पांव में गम्भीर चोट लगी है। इसके साथ ही ननकऊ भी गम्भीर घायल हुआ है।

घायल सर्वेश ने बताया कि घटना के दौरान फैक्ट्री में छह कर्मचारी मौजूद थे। छत पर उन तीन के अलावा तीन अन्य कारखाने में थे। आग लगने पर वे फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे।

विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से तीनों को एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 4.30 बजे विद्याधर नगर जयपुर निवासी आशीष माणक बोहरा की वीकेआई स्थित श्री कृष्णा इंजीनियरिंग वर्क्स में आग लगी। यहां प्लास्टिक पाइप की पैकिंग करने का काम किया जाता है। शाॅर्टसर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई। तीन दमकल ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया।

प्लास्टिक के पाइप के कारण आग की लपटें तेजी से उठ रही थी। इस कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।