
truck
राजधानी अजमेर-जयपुर मार्ग पर आज करीब सात बजे सुबह हाइटेंशन लाइन के ट्रक की बॉडी छू जाने से ट्रक के टायरों में आग धधक उठी तथा फट भी गए। आग की धुएं को देख आसपास मौजूद ग्रामीण भयभीत हो गए। हादसे में ट्रक के चालक व खलासी झुलस गए। आग की चपेट में आने से उसमें रखी करीब दो दर्जन बाइक भी जल गई।
ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दूदू थाना पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक दमकल की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था। आज सुबह करीब सात बजे महला के पास हाइटेंशन लाइन से छू जाने से ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग से ट्रक चालक व खलासी झुलस गए।
चिंगारी से ट्रक में लगी आग
स्थानीय लोगों ने समय रहते चालक व खलासी को बाहर निकाल लिया और एबुंलैस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक भूल वश दूसरे रास्ते पर आ गया था। महला के पास वापस घूमने के दौरान ट्रक हाइटेंशन लाइन को छू गया और इससे उसमें करंट दौड़ गया। चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।
Published on:
27 Jun 2017 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
