6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हाइटेंशन लाइन छूने से ट्रक में लगी आग,चालक – खलासी झुलसे ,दो दर्जन बाइक जल कर हुई खाक

हाईटेंशन लाइन के छू जाने से ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसमें रखी करीब दो दर्जन बाइक भी जल गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कवर्धा

image

Rajesh

Jun 27, 2017

truck

truck

राजधानी अजमेर-जयपुर मार्ग पर आज करीब सात बजे सुबह हाइटेंशन लाइन के ट्रक की बॉडी छू जाने से ट्रक के टायरों में आग धधक उठी तथा फट भी गए। आग की धुएं को देख आसपास मौजूद ग्रामीण भयभीत हो गए। हादसे में ट्रक के चालक व खलासी झुलस गए। आग की चपेट में आने से उसमें रखी करीब दो दर्जन बाइक भी जल गई।


ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दूदू थाना पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक दमकल की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार ट्रक हरिद्वार से तमिलनाडू जा रहा था। आज सुबह करीब सात बजे महला के पास हाइटेंशन लाइन से छू जाने से ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग से ट्रक चालक व खलासी झुलस गए।




चिंगारी से ट्रक में लगी आग

स्थानीय लोगों ने समय रहते चालक व खलासी को बाहर निकाल लिया और एबुंलैस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक भूल वश दूसरे रास्ते पर आ गया था। महला के पास वापस घूमने के दौरान ट्रक हाइटेंशन लाइन को छू गया और इससे उसमें करंट दौड़ गया। चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।

ये भी पढ़ें

image