25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान NH-8 पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर में लगी भीषण आग, धू-धूं कर जला ट्रेलर, टला बड़ा हादसा

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Aug 27, 2018

FIRE IN TRAILER

FIRE IN TRAILER

जयपुर ।

राजस्थान के नेशनल हाईवे-8 पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। जयपुर- एनएच 8 स्थित बिलोंची एच पी पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक ट्रेलर में आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रेलर ने आग ज्यादा पकड़ ली और फ़ैल गई। इस दौरान चालक ने मौके पर ही ट्रेलर में से निकल कर जान बचाई। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

हाईवे पर जहां ट्रेलर में आग लगी थी, वहीं सामने एक एचपी का पेट्रोल पंप भी था। गनीमत रही की आग ज्यादा पेट्रोल पंप पर नहीं फैली हो बड़ा हादसा होने से बच गया । ट्रेलर में आग लगने के हादसे के बाद हाईवे पर लोगो को भीड़ लग गई। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना क्षेत्र की दौलतपुरा चोकी से पुलिस मौके पर पहुंची।

इंजन में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है कारण

जयपुर- एनएच 8 स्थित बिलोंची एच पी पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर में अचानक आग लगने कारण सामने नहीं आ पाया है। लेकिन हाईवे पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रेलर के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है ।

ट्रेलर में आग लगने के बाद पास ही में मौजूद पेट्रोल पंप के एक कर्मी ने इमरजेंसी सर्वाइवल फायर किट से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी, की काबू में नहीं आ सकी । इस दौरान ट्रेलर का सामने का हिस्सा खाक हो चुका था, जबकि ट्राली तक आग नहीं पहुंच पाने के कारण पीछे का हिस्सा बच गया।

READ : राजस्थान में गौरव यात्रा पर पथराव के बाद सतर्क हुई "BJP", पाली में यात्रा पहुंचने से पहले उठाया ये कदम...

- सरकार को खुली चेतावनी, अध्यादेश जारी करे, अन्यथा गौरव यात्रा विरोध होगा, क्या है मामला, देखे वीडियो...