16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ

भांकरोटा थाना इलाके में ( jaipur crime news today ) सोमवार को कैश लेकर जा रहे पेट्रोल पम्प मलिक की कार पर नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग ( firing in jaipur ) कर लाखों रुपए की लूट ( loot in jaipur ) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार सवार पेट्रोलपम्प मालिक से नकदी से भरा बैग लूट कर ले गए। वारदात के बाद पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Aug 27, 2019

राजधानी में पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ

राजधानी में पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ

जयपुर

भांकरोटा थाना इलाके में ( jaipur crime news today ) सोमवार को कैश लेकर जा रहे पेट्रोल पम्प मलिक की कार पर नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग ( firing in jaipur ) कर लाखों रुपए की लूट ( loot in jaipur ) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार सवार पेट्रोलपम्प मालिक से नकदी से भरा बैग लूट कर ले गए। वारदात के बाद पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

शहर में ए श्रेणी की कड़ी नाकेबंदी करवाई

सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर में ए श्रेणी की कड़ी नाकेबंदी करवाई, लेकिन पुलिस खाली हाथ रही।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि बिंदायका में मै. जै.एस. फिलिंग स्टेशन के नाम पूरण सिंह शेखावत निवासी झोटवाड़ा पेट्रोल पम्प चलता है, पम्प पर तीन दिन की नकदी 8 लाख 22 हजार दो सौ रुपए बैग में लेकर बेटे विजय सिंह के साथ कनकपुरा में बैंक में जमा करवाने जा रहे थे, दोपहर में करीब ढ़ाई बजे बिंदायका में मीणों की ढाणी के पास नकाबपोश तीन बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर रोका। जैसे ही पम्प मालिक ने कार रोकी तो बदमाशों ने कार फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश से भरा बैग व जरूरी कागजात लूट ले गए।

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी ( jaipur police )

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम बजरंग सिंह ने बताया कि फायरिंग में एक गोली कार के बम्फर को चीरते हुए इंजन से टकराई है। बदमाशों को पकडऩे के लिए कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिग खंगाली जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।

इनका कहना है...
कार पर फायरिंग कर कैश लूटने वाले बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों को पकडऩे के लिए कड़ी नाकाबंदी करवायी दी गयी है, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। बदमाशों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम गठित करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। शीघ्र बदमाशों को पकड़ा जायेगा।

दर्शन सिंह राठौड़, थानाधिकारी भांकरोटा पुलिस थाना।

यह खबर भी पढ़ें...

जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों पर मेहरबान हुई गहलोत सरकार, 34 को किया पदोन्नत

बांसवाड़ा में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी


राजधानी में भी फैली अफवाह: संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझ सोश्ल मीडिया पर उत्तेजित हुए लोग