7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Mumbai Super fast Train में फायरिंग, अब तक चार की मौत, कई लोग घायल… आरपीएफ कार्मिक हिरासत में

Firing Jaipur Mumbai Super fast Train: मरने वालों में एक एएसआइ्के अलावा तीन यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा हे कि आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
train_cancel_1.jpg

train

Firing Jaipur Mumbai Super fast Train: जयपुर से रवाना होकर मुंबई जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में आज सवेरे फायरिंग हो गई। ट्रेन जब मुंबई के नजदीक पालघर पहुंची तो वहां पर ट्रेन में सवार आरपीएफ कार्मिक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अब तक चार लोगों के मौत की सूचना है और कुछ लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद से दहशत फैली हुई है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अफसर मौके पर हैं।

पालघर के नजदीक शवों को उतार लिया गया है और मुर्दाघर में रखवाया गया है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। ट्रेन का नाम जयपुर मुंबई एक्सप्रेस है जो जयपुर से रवाना होकर मुंबई पहुंचती है। बीच में कई स्टेशन पर ट्रेन कुछ समय के लिए ठहरती है। फायरिंग की घटना आज तड़के की बताई जा रही है। मरने वालों में एक एएसआइ्र के अलावा तीन यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा हे कि आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं।

गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुम्बई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है। घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक गोली चला दी। जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया। दोनो के बीच क्या मामला था इस बारे मंे अब कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।