जयपुर। जयपुर के सांगानेर के श्योपुर में तीन युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक पर सवार होकर आए इन तीन युवकों ने किन्नर हवेली के बाहर हवाई फायर किया। बाइक से उतर कर बीयर भी पी और बॉटल को वहीं फोड़कर दहशत फैलाते हुए बाइक से फरार हो गए। जब यह वारदात हुई तब किन्नर होली की उगाही पर गए हुए थे। युवकों की ये दहशतगर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।