30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद हुई फायरिंग

कस्बे में अमाई रोड पर छात्रों के दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद एक गुट के युवक ने एयर गन से फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6080253457576604359_y.jpg

कोटपूतली. कस्बे में अमाई रोड पर छात्रों के दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद एक गुट के युवक ने एयर गन से फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान युवक बिना नम्बर की बाइक मौके पर छोड़कर दूसरी बाइक लेकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एक युवक हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। लेकिन किसी ने भी बाइक चोरी होने व फायरिंग का मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस को भी मौके से गोली का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : बदमाशों पर पुलिस का एक्शन, दो आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली

थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि जांच में छात्रों में आपस में कहासुनी के बाद एयर गन से फायर करने की बात सामने आई है। लेकिन किसी भी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

यह भी पढ़ें : चोरों ने बिगाड़ी पुलिस की रैंकिंग, अब लगाम लगाने की तैयारी