
कोटपूतली. कस्बे में अमाई रोड पर छात्रों के दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद एक गुट के युवक ने एयर गन से फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान युवक बिना नम्बर की बाइक मौके पर छोड़कर दूसरी बाइक लेकर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एक युवक हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। लेकिन किसी ने भी बाइक चोरी होने व फायरिंग का मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस को भी मौके से गोली का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है।
थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि जांच में छात्रों में आपस में कहासुनी के बाद एयर गन से फायर करने की बात सामने आई है। लेकिन किसी भी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
Updated on:
11 Mar 2023 09:30 am
Published on:
11 Mar 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
