13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम दामों पर काम करने वाली फर्मों पर रखी जाएगी नजर

तय मूल्य से कम मूल्य पर कार्य करने की मिल रही शिकायतें

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Feb 20, 2022

कम दामों पर काम करने वाली फर्मों पर रखी जाएगी नजर

कम दामों पर काम करने वाली फर्मों पर रखी जाएगी नजर

जयपुर.राजधानी जयपुर में जनता से जुड़े विकास कार्यों का जिम्मा संभालने वाले महकमे विकास प्राधिकरण में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इसमें खासतौर पर द्रव्यवती नदी में मनमर्जी से हो रहे कामकाज के बाद कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। जेडीए की इंजीनियरिंग विंग प्रथम के मुताबिक विकास कार्यों को लेकर मांगी गई निविदा में कई बार निर्धारित बेसिक शेड्यूल रेट से 40 फीसदी तक कम भाव प्राप्त हो रहे हैं। इतनी कम रेट पर अनुबंध से होने वाले कार्यों की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में रहती है। बेसिक शेड्यूल भाव एक तय मूल्य पर होते हैं, जिस पर किसी कार्य को किया जा सकता है। जेडीए में हाल ही इस तरह के मामलों से निपटने के लिए निविदा में चयनित फर्म से वर्क परफॉर्मेंस गारंटी लेने की व्यवस्था शुरू की है। जेडीए में सडक़ सहित अन्य कार्यों को करने के लिए बीते दो महीने में 20 से अधिक शिकायतें इस तरह की मिल हैं।

मूल्य कर रहे कम
अब इसी व्यवस्था को प्रदेश के दूसरे निकायों में भी लागू करने के लिए बजट के बाद नगरीय विकास विभाग भी संशोधित आदेश जारी करेगा। इस नई व्यवस्था के तहत ऐसी चयनित फर्म को अपना दिया मूल्य और बेसिक शेड्यूल मूल्य के अंतर की राशि वर्क परफॉर्मेंस गारंटी के तौर पर निकाय को बैंक गारंटी के रूप में देनी होगी। अगर फर्म की ओर से किया गया कार्य गुणवत्ता के लिहाज से संतोषजनक नहीं पाया जाता है। अथवा डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में कार्य गुणवत्ता के लिहाज से सही नहीं पाया जाता है तो इसके बाद निकाय वर्क परफॉर्मेंस गारंटी की राशि को जब्त कर लेगा।

फर्म पर शिकंजा कसेगा
जेडीए में द्रव्यवती नदी, सोडाला एलिवेटड रोड में कामकाज में देरी के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था को लागू करने से पहले कोई निविदा जारी कर दी गई है तो उस निविदा में भी वर्क परफॉर्मेंस गारंटी वसूलने का प्रावधान करने, वर्क परफॉर्मेंस गारंटी जमा कराने से काम मे गुणवत्ता की उम्मीद के मुताबिक काम करने सहित अन्य महतवपूर्ण पहलुओं का ध्यान फर्म को रखना होगा।