30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यातायात सुधार आपके हाथ, नियम तोडने वाले का बनाए वीडियो भेजे पुलिस को, फिर देखें मजा

अतिरिक्त आयुक्त पुलिस नितिन दीप बल्गन ने दी जानकारी

2 min read
Google source verification
jaipur

अब यातायात सुधार आपके हाथ, नियम तोडने वाले का बनाए वीडियो भेजे पुलिस को, फिर देखें मजा

भवनेश गुप्ता / जयपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के करीब साढे तीन साल बाद नौकरशाह, नेताओं को शहर की हरियाली और सेफ्टी का ध्यान आ गया। ग्रीन एण्ड सेफ जयपुर सोसायटी की पहली बैठक शुक्रवार को जेडीए में जेडीसी की अध्यक्षता में हुई। इसमें करीब एक दर्जन विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ज्यादातर समय किए जा रहे कार्यों का बखान में बीता। हालांकि, सेफ्टी के लिए सीएलजी संस्था का सहयोग लेने का फैसला किया गया। सीएलजी टीम के साथ विधायक, नगर निगम, जेडीए व पुलिस के अफसर हर माह बैठक करेंगे। खासकर, सड़क दुर्घटना को रोकने पर फोकस रहेगा। इसके लिए खटारा वाहनों को बंद करना, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, सड़क सुधार जैसे काम मुख्य हैं।

यातायात नियम तोड़ने वालों पर ऐसे होगी कार्रवाई
यातायात नियम तोड़ने वालों को पकड़ने की जिम्मेदारी जनता को भी दी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया है। इसके तहत लोगों को कहा जा रहा है कि वे यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का वीडियो क्लीन संबंधित अधिकारी को भेजें, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। वीडियो क्लीप में वाहन का नम्बर दिखना चाहिए। अतिरिक्त आयुक्त पुलिस नितिन दीप बल्गन ने बैठक में यह जानकारी दी। इस बीच शहर के 20 जगह व्हीकल काउण्टर प्रायोगिक तौर पर लगाए गए हैं। इसके जरिए दोपहिया-चौपहिया वाहनों के दबाव की जानकारी मिल सकेगी।

यह भी होगा

- पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए अभय कमाण्ड सेंटर स्थापित किया हुआ है। यह आगामी दो माह में 3 हजार और कैमरों से जुड़ जाएगा। अभी 570 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

- निजी संस्थाओं से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की जाएगी। कनेक्टिविटी और तकनीकी समानता के मापदण्डों के अनुसार कैमरे लगाने के लिए कहा जाएगा। उन्हें भी अभय कमाण्ड सेंटर से माॅनिटर किया जा सकेगा।

- विकास समिति स्तर पर प्रस्ताव जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) प्राप्त करेंगे। यहां से सूची अतिरिक्त् आयुक्त पुलिस को भेजी जाएगी।

- निजी मिनी बसों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके लिए आरटीओ से मंथन होगा।

- चेतक वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा देने की ट्रेनिंग।