
जयपुर।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्या रहाणे आज मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वे रॉयल्स का कप्तान बनकर बहुत खुश हैं, ये उनके परिवार की तरह है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के बॉल टेम्परिंग मामले में बैन के चलते उनकी जगह कप्तान बनाए रहाणे ने इस मामले में टिप्पणी से इनकार कर दिया।
कप्तान अंजिक्या रहाणे ने कहा, स्मिथ...
उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने उनको सजा दे दी है इसके बाद वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि वे एक बल्लेबाज और प्लेयर के तौर पर स्मिथ की बहुत इज्जत करते हैं। अब स्मिथ के न होने से टीम की जिम्मेदारी उन पर है और वे नई चुनौती के लिए तैयार हैं।
युवा खिलाडिय़ों को मौके देने के बारे में कहा...
युवा खिलाडिय़ों को मौके देने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी प्रेक्टिस मैच चल रहे हैं और सामने वाली टीम को देखकर ही हम अंतिम 11 खिलाडिय़ों को चयन कर पाएंगे। इस अवसर पर रहाणे के साथ राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरुचा भी मौजूद थे।
स्टीव स्मिथ की जगह लेगा ये बल्लेबाज...
राजस्थान राॅयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है। राजस्थान टीम के प्रबंधन ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है आैर उनसे अनुमति मांगी है कि हेनरिक को साइन किया जाए।
राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की प्रेक्टिस...
आईपीएल को लेकर रॉयल्स टीम के खिलाड़ी, मेंटर्स जमकर पसीना बहा रहे हैं। आज सुबह भी टीम के सदस्य आरसीए एकेडमी में पहुंचे जहां पर उनके साथ प्रेक्टिस सैशन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान आंजिक्य रहाणे भी जुड़ गए और कप्तान ने भी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर प्रेक्टिस की।
Published on:
31 Mar 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
