28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गाड़ी लगाकर पहले रोकते थे, फिर मारपीट कर लूट लेते थे बदमाश

शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा चुका है कि बदमाश दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 24, 2022

शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा चुका है कि बदमाश दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। पुलिस गश्त करने का दावा तो करती है, लेकिन हालात इसके उलट है। आलम यह है कि लोग अब घरों से निकलने से पहले कई बार सोचते है। उन्हें यह लगता है कि जब वो वापस आएंगे तो हो सकता है कि घर में चोरी हो गई हो। उधर भांकरोटा थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे बदमाशों ने पूछताछ में कई वारदात कबूली है। पकड़े गए गिरफ्तार आरोपियों ने सूरजगढ़़, पिलानी, बगड, कोतवाली, झुंझुंनू और चुरू में भी वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट करने वाले आरोपी कोटा भाग गए थे जो वापस जयपुर आ रहे है। इस पर पुलिस ने पीछा किया तो वह देवली केकड़ी के रास्ते चले गए। पुलिस टीम ने नसीराबाद पुलिस की मदद से नाकाबंदी करवा कर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी झुंझुंनू निवासी कमल, महिपाल, विमल, दीपक और अयुब खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए पांच मोबाइल, कार और सोने की चेन बरामद कर ली।