18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में फिटनेस महोत्सव, बॉडी बिल्डिंग सहित कई प्रतियोगिताएं, युवाओं ने दिखाया दमखम

राजधानी जयपुर में फिटनेस महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में फिटनेस महोत्सव, बॉडी बिल्डिंग सहित कई प्रतियोगिताएं, युवाओं ने दिखाया दमखम

जयपुर में फिटनेस महोत्सव, बॉडी बिल्डिंग सहित कई प्रतियोगिताएं, युवाओं ने दिखाया दमखम

जयपुर। राजधानी जयपुर में फिटनेस महोत्सव का आयोजन हो रहा है। राजापार्क स्थित दशहरा मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फिटनेस महोत्सव शुरू हुआ। रविवार को इसका समापन होगा।

मुख्य आयोजक गिरिराज सिंह ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न फिटनेस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें 15 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, 11 डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप, 9 आर्म व्रेस्लिंग प्रतियोगिता, और 10 बॉक्सिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। यह विभिन्न कैटेगरीज़ में महिलाएं और पुरुषों के लिए आयोजित की गई है। फिटनेस महोत्सव में युवाओ की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया जा रहा है। इस फेस्टिवल में युवाओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। दो दिन तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

इस महोत्सव में नेशनल सेलेब्रिटियों द्वारा पोषण और फिटनेस सत्रों का भी आयोजन किया गया है। जिसमें वे अपने अनुभवों को साझा कर रहें है। इसके अलावा, एक टॉक शो भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिटनेस और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बहस और चर्चा की जाएगी।