scriptकच्चे तेल में उतार—चढ़ाव जारी, पर नहीं बदल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम | Fluctuations in crude oil continue, but prices of petrol and diesel are not changing | Patrika News
जयपुर

कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव जारी, पर नहीं बदल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

अमेरिका में ईंधन की मजबूत मांग के बाद कच्चे तेल के दामों ने एक बार फिर 76 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर लिया है।

जयपुरMay 12, 2023 / 09:15 am

Narendra Singh Solanki

कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव जारी, पर नहीं बदल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव जारी, पर नहीं बदल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today : अमेरिका में ईंधन की मजबूत मांग के बाद कच्चे तेल के दामों ने एक बार फिर 76 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर लिया है। पिछले दिनों इसके दाम 70 डॉलर प्रति बैरल तक भी आ गए थे। कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब चलेगी लू, 45 पार पहुंचेगा तापमान…तीन दिन बाद गर्मी का रेड अलर्ट


पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें

सोना-चांदी खरीदना है तो जल्दी करें…नहीं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम


देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

https://youtu.be/-NtithQfQws

Hindi News / Jaipur / कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव जारी, पर नहीं बदल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो