
प्रदेश में भुगतान के फेर में अटका फूड पैकेट वितरण
ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर. हर महीने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाली मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पांच माह में ही हांफने लगी है। फूड पैकेट आपूर्ति करने वाली सहकारी संस्थाओं व अन्य फर्मों को भुगतान नहीं होने पर वितरण व्यवस्था नियमित नहीं रही। स्थिति यह है कि कुछ जिलों में अक्टूबर से वितरण अटका हुआ है। कई जिलों में संबंधित संस्था ने भुगतान न होने की स्थिति में वितरण पर संकट बताया है। फूड पैकेट वितरण की यह योजना अगस्त माह में शुरू की गई थी। पहले कुछ स्थानों पर गुणवत्ता की शिकायत आई। शिकायतों के निस्तारण के बाद वितरण शुरू हुआ, लेकिन यह ज्यादा दिन नियमित नहीं चला। अक्टूबर माह से कुछ जिलों में वितरण गड़बड़ा गया। भीलवाड़ा, जालोर, पाली, प्रतापगढ़, दौसा, झुंझुनूं व कोटा में फूड पैकेट का वितरण नियमित वितरण नहीं हो रहा। इसके पीछे भुगतान को मुख्य कारण बताया गया है। चार जिले तो ऐसे हैं, जहां योजना शुरू होने के बाद एक बार भी भुगतान नहीं हुआ। इनमें चूरू, दौसा, कोटा, जालोर व टोंक शामिल हैं।
——
जानिए किस जिले में क्या स्थिति
दौसा: यहां नियमित आपूर्ति न होने से नवम्बर के वितरण में देरी हुई। डीएसओ हितेष मीना ने बताया कि एक-दो दिन में नवम्बर का वितरण शुरू कराया जाएगा। साथ ही आगामी दिनों में एक साथ दो माह की सप्लाई लेकर वितरण को प्रतिमाह नियमित किया जाएगा। अगस्त और सितम्बर के भुगतान के बिल जिला स्तर से मुख्यालय को प्रेषित किए जा चुके हैं। हालांकि अभी भुगतान नहीं हुआ है।
झुंझुनूं: यहां फूड पैकेट वितरण अक्टूबर के बाद से बंद है। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिय़ा के अनुसार जिले में भुगतान किया जा चुका है।
भीलवाड़ा: यहां अभी नवम्बर माह का आवंटित फूट पैकेट वितरण हो रहा है। जबकि अक्टूबर माह का वितरण नहीं हो पाया। संबंधित एजेंसी ने अक्टूबर माह के पैकेट की आपूर्ति नहीं की। जिला रसद विभाग संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी कर रहा है।
कोटा: यहां केवल अक्टूबर माह में फूड पैकेट का वितरण हुआ है। नवम्बर में दिवाली पर्व को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने डबल फूट पैकेट वितरण की घोषणा की थी, लेकिन नवम्बर से ही जिले में करीब 2 लाख उपभोक्ता फूड पैकेट के वितरण से वंचित है। जिला रसद अधिकारी पुष्पा हिरवानी ने बताया कि डीलर को एक महीने पहले ही फूड पैकेट का ऑर्डर दे दिया गया था, लेकिन अभी तक फूड पैकेट नहीं मिले हंै। एक बार फिर से रिमांइड करवाया है। जल्द ही फूड पैकेट मिल जाएंगे, तो वितरण चालू कर दिया जाएगा।
Published on:
21 Dec 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
