Food Security Scheme New Update : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों में भंडारण क्षमता की कमी और राज्य सरकार द्वारा जून-जुलाई दोनों माह का गेहूं एक साथ आवंटित किए जाने के कारण जयपुर सहित पूरे राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं का उठाव बड़ा संकट बन गया है।
जयपुर जिले को जून और जुलाई के लिए कुल 29,311 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है। जून माह में 14,828 मीट्रिक टन में से 13,264 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव हो चुका है, जबकि जुलाई के लिए आवंटित 14,483 मीट्रिक टन में से अब तक केवल 2,852 मीट्रिक टन गेहूं ही उठाया गया है। शेष 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाव आगामी 15 जून तक करना अनिवार्य है। रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य व्यावहारिक रूप से अत्यंत कठिन है।
राशन डीलर्स आमतौर पर किराये की छोटी दुकानों या गोदामों में प्रतिमाह आवंटित गेहूं को रखते हैं। दो माह का गेहूं एक साथ आने से उनके सामने भंडारण की समस्या खड़ी हो गई है। कई डीलर्स का कहना है कि आगामी बारिश से उसे सुरक्षित रखना बड़ा सिरदर्द बन जाएगा।
एफसीआइ के गोदामों में भी भंडारण की जगह नहीं बची है। यही कारण है कि विभाग के ऊपर गेहूं शीघ्र उठाने का दबाव है।
राज्य भर की बात करें तो अब तक केवल 23 फीसदी गेहूं का ही उठाव हो सका है।
कुल आवंटन : 2 लाख 9,289 मीट्रिक टन।
अब तक उठाव : 46,888 मीट्रिक टन।
7 दिन में करना है : 1 लाख 62हजार, 401 मीट्रिक टन।
Published on:
08 Jun 2025 08:47 am