7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food Security Scheme : राजस्थान में गिवअप अभियान पर नया अपडेट, खाद्य विभाग के अफसर कर रहे खेल, राशन डीलर्स हुए परेशान

Rajasthan Give Up Campaign New Update : राजस्थान में गिवअप अभियान पर नया अपडेट। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फील्ड में तैनात प्रवर्तन अधिकारी योजना से अपात्रों के नाम हटाने के लिए कर रहे नया खेल। जानें क्या है?

2 min read
Google source verification
Rajasthan Food Security Scheme

पत्रिका फाइल फोटो

Rajasthan Give Up Campaign New Update : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के लिए शुरू किया गया गिवअप अभियान जयपुर जिले में विवादों का अभियान बनता जा रहा है। विभाग में योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने का आंकड़ा बढ़ाने की आपाधापी मची है।

राशन डीलर्स से मांग रहे हैं पांच-पांच आवेदन

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फील्ड में तैनात प्रवर्तन अधिकारी योजना से अपात्रों के नाम हटाने के लिए राशन डीलर्स से पांच-पांच आवेदन मांग रहे हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश का राशन डीलर्स ने विरोध शुरू कर दिया है।

आंकड़ा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है परेशान

राशन डीलर्स ने कहा कि गिवअप अभियान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए हमें परेशान किया जा रहा है। योजना से नाम हटाने के लिए अगर लाभार्थी से आवेदन भरने के लिए कहते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। लाभार्थी कह रहे हैं कि राशन डीलर हमारे नाम हटाने वाला कौन होता है। इसके लिए ग्रामसेवक, तहसीलदार और पटवारी अधिकृत हैं। हम पात्र लाभार्थी हैं और नाम हटाने के लिए आवेदन क्यों दें। डीलर्स व लाभार्थियों में विवाद की स्थिति होने के कारण लाभार्थी गेहूं लेने भी नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :जयपुर में खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, पेस्ट से तैयार कर रहे थे नकली दूध, अफसर चौंके

आवेदन मांगते ही डीलर्स व लाभार्थी में मारपीट तक की नौबत

योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के लिए निश्चित प्रक्रिया है। अब गिवअप अभियान के लिए राशन डीलर्स से भी पांच-पांच आवेदन मांगे जा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। आवेदन मांगते ही डीलर्स व लाभार्थी में मारपीट तक की नौबत आ रही है।
डिंपल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकानदार संघ, राजस्थान

यह भी पढ़ें :Pahalgam Terrorist Attack Protest : राजस्थान का अनोखा मामला, 2 बच्चे जाएंगे पाकिस्तान पर मां को इजाजत नहीं, अब क्या होगा?