23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Census Delay : देश की आजादी के बाद पहली बार जनगणना तय समय पर नहीं, पूर्व सीएम ने मोदी पर साधा निशाना

India Census 2021 : देश की आज़ादी के बाद पहली बार जनगणना लेट! सरकार पर सवाल खड़े। जनगणना में देरी से करोड़ों गरीबों को नुकसान? गहलोत का बड़ा आरोप।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 11, 2025

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र भी भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए जनगणना तय समय पर नहीं कराने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारत की करोड़ों गरीब जनता की मांग को संसद में उठाया है। यह समझ के परे है कि 2021 में प्रस्तावित जनगणना को कोविड का बहाना देकर स्थगित किया गया एवं चार साल बीत जाने के बाद भी जनगणना नहीं करवाई जा रही है। देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जनगणना तय समय पर नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

जनगणना न होने के कारण ये हो रहे नुकसान

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे लिखा कि "जनगणना न होने के कारण सरकारी योजनाओं खासकर खाद्य सुरक्षा योजना की प्लानिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। 14 साल पुराने आंकड़ों से बनाई गई योजनाओं के कारण एक बड़ा वर्ग लाभान्वित नहीं हो पा रहा है। उदाहरण के लिए 2011 में 14 साल का बच्चा आज 28 साल का युवा हो चुका है परन्तु जनगणना नहीं होने के कारण खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पाएगा। केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द जनगणना शुरू करवानी चाहिए जिससे नए आंकड़ों से अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।