
Lok Sabha Election 2024
BJP Forms Team For All 25 Lok Sabha Seats : इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजप) ने तैयारियां तेज कर दी है। पिछले चुनावों में पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टी वही प्रदर्शन इस बार भी रिपीट करना चाहती है। इसी को लेकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटवार संयोजक, प्रभारी एवं सह प्रभारी के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है। इनमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी प्रभारी बनाया गया है।
लोकसभा प्रभारी
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़- सुमित गोदारा
बीकानेर- गजेन्द्र सिंह खींवसर
चूरू- अविनाश गहलोत
सीकर- गौतम दक
जयपुर ग्रामीण- किरोड़ीलाल मीना
जयपुर शहर- जोगाराम पटेल
अलवर- सुरेश रावत
भरतपुर- संजय शर्मा
करौली-धौलपुर- जवाहर सिंह बेढम
दौसा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
टोंक-सवाईमाधोपुर- मदन दिलावर
अजमेर- दीया कुमारी
नागौर- कन्हैयालाल चौधरी
जोधपुर- विजय सिंह
बाड़मेर- जोराराम कुमावत
जालोर-सिरोही- केके विश्नोई
उदयपुर- हेमंत मीना
बांसवाड़ा- बाबूलाल खराड़ी
चित्तौडग़ढ़- झाबर सिंह खर्रा
राजसमंद- मंजू बाघमार
भीलवाड़ा- हीरालाल नागर
कोटा- प्रेमचंद बैरवा
झालावाड़- ओटाराम देवासी
झुंझुनूं- महंत बालकनाथ
पाली- जोगेश्वर गर्ग
Published on:
13 Feb 2024 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
