
शनिवार से शुरू होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में कुछ फिल्ममेकर्स ने मेल और मैसेज के जरिए शहर में आने से मना किया है और इसके पीछे का कारण विदेशी पर्यटकों की हो रही मौते है।
फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनुरोज ने बताया कि जयपुर में हुई सांड के हमले की घटना के बाद विदेशी फिल्ममेकर्स शहर में आने को लेकर आशंकित है और कुछ ने फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेने के लिए ई-मेल भी किया है और उसमें सांड वाली घटना का भी जिक्र किया है।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का सवाल
जिफ में लगभग 125 से ज्यादा विदेशी फिल्ममेकर्स शिरकत कर रहे है और आयोजकों ने अधिकांश को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी ली है। फेस्ट के आयोजकों ने राजस्थान पुलिस को भी विदेशी फिल्मकारों के आने-जाने की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से किसी भी तरह की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है। विदेशी मेहमानों को लेकर सरकारी स्तर पर किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाने पर निजी सिक्योरिटी पर आयोजक नजर गढ़ाए बैठे है।
जिफ में 101 देशों से प्राप्त 2019 फि ल्मों में से चयनित 136 फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें 24 फीचर फिल्में, 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 9 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 77 शॉर्ट फिक्शन, 9 एनिमेशन फिल्म, 5 मोबाइल फिल्म और 7 वेब सीरीज शामिल हैं। फेस्ट में लगभग 125 फिल्ममेकर विदेशों से आ रहे है। पांच दिवसीय यह फेस्टिवल गोलछा सिनेमा में आयोजित होगा।
यह थी घटना
19 नवम्बर को जयपुर घूमने आए अर्जेंटीना के पर्यटक जॉन पाबलो लैंपी एक आवारा सांड के सींग मारने से मौत हो गई थी। त्रिपोलियो गेट के पास कल एक आवारा सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक न्यूजीलैंड का रहने वाला है और उसका पासपोर्ट अर्जेंटीना का बना हुआ है। मृतक और उसके मित्र गत 27 अक्टूबर को घूमने भारत आए थे और 18 नवम्बर को जयपुर पहुंच थे। घटना के बाद अर्जेन्टीना दुतावास की टीम ने जयपुर नगर निगम में अधिकारियों से रूबरू हुई थी और इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी थी।
Updated on:
05 Jan 2018 04:39 pm
Published on:
05 Jan 2018 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
