7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BJP की महिला पूर्व पार्षद ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार, 15-20 दिन में पैसा 4 गुना करने का दिया झांसा

15 से 20 दिन में पैसा चार गुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है।

bjp leader kanta chipa
फोटो- पत्रिका

राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने घरेलू सामान उपलब्ध करवाने और 15 से 20 दिन में पैसा चार गुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सांगानेर के लावाला चौक निवासी भाजपा की पूर्व पार्षद कांता छीपा (56) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ठगी गैंग की सरगना माला सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ठगी के संबंध में 3 मार्च 2025 को त्रिलोक छीपा ने मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि कांता छीपा के घर पर माला सिंह आकर आमजन से ठगी करती थी। दोनों महिलाएं लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुकी हैं। वे लोगों को 5 हजार देने पर कुछ ही दिन में 22 हजार रुपए मिलने का झांसा देती थीं।

इसके अलावा 2200 रुपए के तेल के पीपे को 1200 रुपए में देने की बात कहती थीं। माला सिंह फरार हो गई और यह स्कीम कांता छीपा, राज मैडम व रेखा छीपा चला रही हैं। एक लाख रुपए की स्कूटी 50 हजार रुपए में देने का लालच भी दिया गया। कुछ लोगों को स्कूटी दी भी गई, जिसके बाद कई अन्य लोगों ने पैसे जमा करवा दिए। सस्ता राशन देने का झांसा देकर भी पैसे ऐंठे गए। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : उप-प्रधान के साथ लिव-इन में रह रही BJP की पूर्व-प्रधान से परिजनों ने की मारपीट