
जयपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बहादूरी नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि झुंझुनू जिले के एक गांव में आतंक मचा रहे लेपर्ड को राजेंद्र गुढ़ा खुद लाठी लेकर ढूंढने पहुंच गए। इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा लेपर्ड के सामने इतने नजदीक पहुंच गए कि वह उन पर हमला भी कर सकता था। इसको लेकर सामने आए वीडियो के बाद लोग गुढ़ा की दिलेरी को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के जहाज गांव में मंगलवार को आबादी क्षेत्र में एक लेपर्ड घुस गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा खुद हाथ में लाठी लेकर लेपर्ड की तलाश में पहुंच गए। इस दौरान गुढ़ा ने लाठी लेकर गांव के घरों में जा जाकर लेपर्ड को ढूंढने का प्रयास किया। इस बीच वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने भी लेपर्ड की तलाश में का काम शुरू किया।
Published on:
18 Dec 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
