14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सरकारी अस्पताल में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, बिगड़ गया मामला

राजधानी जयपुर में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में सरकारी अस्पताल में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, बिगड़ गया मामला

जयपुर में सरकारी अस्पताल में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, बिगड़ गया मामला

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है। मामला सांगानेर स्थित वार्ड नंबर 46 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां शनिवार सुबह सरकारी अस्पताल में डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर नहीं आए। इस दौरान चाकसू के पूर्व विधायक प्रकाश चंद बैरवा अस्पताल में पहुंचे। पूर्व विधायक भी अस्पताल में किसी मरीज को लेकर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: एक छोटी सी गलती और जिंदा जल गया परिवार, पिता और 3 महीने की बच्ची तो राख हो गए, लव मैरिज की थी कपल ने

अस्पताल में पूर्व विधायक ने मरीजों की भीड़ को देखा। भीड़ को कम नहीं होती देखकर जब पूर्व विधायक ने मालुम किया तो उन्हें पता चला कि डॉक्टर ही नहीं है। मरीज व उनके तीमारदार अस्पताल में परेशान हो रहे है। इसके बाद पूर्व विधायक ने मेडिकल स्टॉफ से बात की तो मेडिकल स्टॉफ ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर है। इस पर पूर्व विधायक प्रकाश चंद बैरवा ने रजिस्टर मांगा। स्टॉफ ने रजिस्टर दिया तो पूर्व विधायक ने उसमें डॉक्टरों के लिए शिकायत लिख डाली।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में बच्चों के लिए बड़ी खबर, कल से स्कूल बंद, जानिए कब तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

पूर्व विधायक प्रकाश चंद बैरवा ने रजिस्टर में लिखा कि डॉक्टर लगातार तीन चार दिन से नहीं बैठ रहा है। इसके अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। गरीबों व मजदूरों की बस्ती है। लोग डॉक्टर के बिना परेशान है। मरीज परेशान है। यहां पर स्थाई डॉक्टर की व्यवस्था कराई जाएं। तथा नहीं आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: मरीज के परिजन अस्पताल फोन कर पूछ रहे, साहब... चिरंजीवी में इलाज मिलेगा या नहीं

वहीं मरीजों ने बताया कि वह अस्पताल में आए। लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उन्हें दवा नहीं मिली। मेडिकल स्टॉफ ने साफ मना कर दिया कि डॉक्टर नहीं है। दवा नहीं मिल सकती है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बगैर इलाज के वह अस्पताल से घर मजबूरन जा रहे है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग