12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन, राजस्थान सरकार में रही थीं पहली महिला मंत्री

राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का बुधवार को निधन हो गया। 97 साल की कमला बेनीवाल काफी समय से बीमार थीं। उनका जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
kamla beniwal

जयपुर। राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का बुधवार को निधन हो गया। 97 साल की कमला बेनीवाल काफी समय से बीमार थीं। उनका जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कमला बेनीवाल के पुत्र आलोक बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज मेरी पूज्यनीय माँ … पूरी दुनिया है बस वो नहीं। ये मेरे और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर की इच्छा हमेशा प्रबल होती है। कमला जी ने सार्वजनिक जीवन में जो गरिमा बनाए रखी और जिन उच्च मूल्यों का निर्वहन किया, वो मुझे प्रेरणा देते रहेंगे। ॐ शांति। वहीं कमला बेनीवाल के निधन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।

कौन हैं कमला बेनीवाल
कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 को झुंझुनूं जिले के गोरिर गांव में जाट परिवार में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा झुंझनूं में ही हुई थी। उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई खत्म करने के तुरंत बाद कमला बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। 1954 में 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता और राजस्थान सरकार में पहली महिला मंत्री बनीं। वे राज्‍य की उपमुख्‍यमंत्री भी रह चुकी हैं।

इसके अलावा गुजरात समेत त्रिपुरा, मिजोरम की राज्यपाल रह चुकी हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में वह कई अहम पदों को संभाल चुकी थीं। उन्होंने 11 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था। वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित की गई थीं।