23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मदन लाल खुराना का निधन

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
madan lal khurana

जयपुर। भाजपा नेता के वरिष्ठ नेता मदन लाल खुराना का दिल्ली में शनिवार रात करीब 11 बजे निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार थे।

खुराना ने दिल्ली में कीर्ति नगर स्थित आवास में रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। खुराना को छाती में संक्रमण था और पिछले कुछ दिनों से बुखार भी था। शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

उन्हें पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राजनीति में आने वाले खुराना 1993-96 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। 2004 में करीब नौ माह के लिए (वह 14 जनवरी से 28 अक्टूबर 2004 तक) राजस्थान के राज्यपाल भी रहे। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

मदनलाल खुराना का जन्म 15 अक्टूबर 1936 में पाकिस्तान के लैयलपुर जिसे अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है में हुआ था। बंटवारे की वजह से उनके परिवार को दिल्ली आना पड़ा था। दिल्ली आने के बाद मदनलाल खुराना के परिवार को कुछ दिनों तक कीर्ति नगर के पास एक शरणार्थी शिविर में रहना पड़ा।