7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रणजी के पूर्व क्रिकेटर का दर्दनाक अंत, क्रिकेट मैदान पर ही खेलते हुए तोड़ दिया दम

Former Ranji Player,: मैच के दौरान पूर्व रणजी क्रिकेटर स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गश खाकर गिर पड़े। ये देखकर मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 26, 2024

जयपुर। जयपुर में एक वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (58 वर्ष) मैच के दौरान गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट कालवाड़ रोड स्थित विनाकायक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। गौड़ के आकस्मिक निधन से जयपुर और राजस्थान का क्रिकेट समुदाय स्तब्ध है।

फील्डिंग करते वक्त अचानक गिर पड़े

मैच के दौरान मौजूद रहे पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन के अनुसार यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गश खाकर गिर पड़े। ये देखकर मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। सभी दौड़कर यश के पास पहुंचे और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया। होश नहीं आने पर उन्हें फ़ौरन एक नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

ज़िंदादिल और बेहतरीन व्यक्तित्व थे

40 से भी ज़्यादा वर्षों तक मित्र रहे नलिन जैन के अनुसार यश गौड़ एक ज़िंदादिल और बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे। वे खेल भावना, संगीत प्रेम, जीवन के प्रति सकारात्मक सोच और अपनी फिटनेस को लेकर बहुत फिक्रमंद भी थे। अन्य जानकारों के अनुसार भी यश गौड़ के निधन से हुई क्षति कभी भर नहीं पाएगी।

क्रिकेट के प्रति जुनून

यश गौड़ का जीवन क्रिकेट के प्रति असीम प्रेम का उदाहरण था। वे नियमित रूप से क्रिकेट खेलते थे, चाहे वह अजमेर रोड स्थित फार्म हाउस हो या एसएमएस स्टेडियम। अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक यश जिम भी जाते थे और फिट रहने का पूरा प्रयास करते थे।

युवावस्था में चमके थे क्रिकेट के सितारे

यश गौड़ का नाम राजस्थान के बेहतरीन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसरों में गिना जाता था। 80 के दशक में उनका चयन राजस्थान रणजी टीम में भी हुआ था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का कभी मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ।

गाने गाने का भी था शौक

क्रिकेट के अलावा यश बॉलीवुड के सदाबहार गाने गाने के भी शौकीन थे। उनकी कार में हमेशा माइक और स्पीकर मौजूद रहते थे, और वे अपने गाए गानों को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करते थे। गाने के प्रति उनका यह लगाव उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।

व्यवसायी और प्रेरणा स्रोत

मूल रूप से वैशाली नगर के रहने वाले यश एक व्यवसायी थे और सरकारी कामों के कॉन्ट्रैक्ट लेने का कार्य करते थे। क्रिकेट और संगीत के प्रति उनका समर्पण यह दिखाता है कि जीवन में काम और जुनून का संतुलन कितना जरूरी है।