16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर्थ एनुअल एडवाइजर कांफ्रेंस का आयोजन

बिरला ऑडिटोरियम में शनिवार को फोर्थ एनुअल एडवाइजर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
1_4.jpg

जयपुर। बिरला ऑडिटोरियम में शनिवार को फोर्थ एनुअल एडवाइजर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से आईएफजीआईएए के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 1000 जनरल एजेंट्स पूरे राजस्थान के छोटे-बड़े शहरों से शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक ही मंच पर एजेंट्स से मिलना, उनसे जुड़े पेशेंट्स नेटवर्क की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को समझना एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध नई तकनीकों एवं सुविधाओं के बारे में चर्चा करना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्पेशियलिटी के डॉक्टर्स की पैनल चर्चा भी हुई जिसमें उन्होंने अपनी स्पेशियलिटी में हुए नए विस्तारों पर चर्चा की और एजेंट्स के स्वास्थ्य संबंधित संदेहों को दूर किया।

हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में इंश्योरेंस के मरीजों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं और इंश्योरेंस पेशेंट्स के लिए एक ग्रीन लाउंज है जिसमें मरीजों के लिए एक डेडीकेटेड स्टाफ वहां उपस्थित रहता है जो मरीजों को एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज तक के पेपर वर्क में मदद करता है और सभी प्रकार के संदेहों को भी दूर करता है ताकि मरीजों को सीमलेस एक्सपीरियंस मिल सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।