23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग राजस्थान महोत्सव की शुरुआत होगी नाटक अंजली शर्मा से

महोत्सव की विशिष्टता ये हैं कि इसमें सिर्फ राजस्थानी भाषा में ही नाटकों का मंचन किया जाता हैं। ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक मुद्गल ने पत्रिका डॉट कॉम के

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 13, 2017

rang rajasthan

रंग राजस्थान महोत्सव की शुरुआत होगी नाटक "अंजली शर्मा" से

चौथे अंतर्राष्ट्रीय रंग राजस्थान महोत्सव की शुरुआत इस बार विजय तेंडुलकर द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक 'अंजली शर्मा' उर्फ़ अंजी से होगी। रंग राजस्थान महोत्सव का आयोजन 'रंग मस्ताने ग्रुप' द्वारा किया जाता है। 5 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में राजस्थान के अलावा देशभर के कलाकार अपने नाटकों का मंचन करेंगे।

महोत्सव की विशिष्टता ये हैं कि इसमें सिर्फ राजस्थानी भाषा में ही नाटकों का मंचन किया जाता हैं। ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक मुद्गल ने पत्रिका डॉट कॉम के साथ बातचीत में बताया कि रंग राजस्थान महोत्सव का आयोजन राजस्थानी भाषा और नाटककारों को बढ़ावा देने के लिए पिछले तीन सालों से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के विलुप्त होते लोक कलाकारों और लोक कला को फिर से स्थापित करने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव मे सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश-विदेश के कलाकार इसमें हिस्सा लेने आते हैं और अपनी कला का मंचन करते हैं।

मुद्गल ने बताया इस बार महोत्सव का आरम्भ 'अंजली शर्मा 'उर्फ 'अंजी' से होगा जिसे राजस्थान के मशहूर अभिनेता और निर्देशक राजेंद्र पांचाल निर्देशित कर रहे हैं। अभी तक इस नाटक का मंचन हिंदी तथा मराठी भाषाओ में हुआ है। लेकिन पहली बार इस नाटक का मंचन राजस्थानी में होगा।

ये हैं नाटक की पटकथा
नाटक में मुख्य पात्र अंजली शर्मा द्वारा अपने लिए एक सुयोग्य वर की तलाश की कहानी है। अंजली शर्मा की भूमिका राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रशिक्षित सारिका पारीक निभा रही हैं। इस नाटक का मंचन पैराफिन ग्रुप, कोटा के बैनर तले किया जायेगा।

महोत्सव का आयोजन जयपुर में जवाहर कला केंद्र में होगा.गौरतलब हैं कि पिछले 3 सालो से रंग राजस्थान महोत्सव प्रदेश भर के युवा कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहाँ उन्हें अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिल रहा हैं तो वहीं राजस्थान के वरिष्ठ एवम शीर्ष कलाकार यहाँ अपने विचार और अनुभव साझा करते हैं।