23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 नवंबर से फिर बजेंगी शहनाइयां, जनवरी में बसंत पंचमी पर ही रहेगा एकमात्र सावा

तारा अस्त होने से नवम्बर व दिसम्बर में मुहूर्त कम...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Nov 13, 2017

Wedding

Wedding

जयपुर। गुरु उदय होने के बाद 19 दिन से थमी शहनाइयों की गूंज 19 नवम्बर से फिर से सुनाई देंगी। 8 नवम्बर को गुरु उदय होने व शनिवार को बाल्यत्व समाप्त होने के बाद मांगलिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश होगा। शहरभर में 19 नवम्बर से फिर से सडक़ों पर बैंड-बाजा-बारात की धूम रहेगी। इसके बाद से शादी विवाह, गृह प्रवेश, गृह निर्माण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

Read More: दबंगों की दबंगई से परेशान दूल्हे ने बिंदौरी निकालने के लिए लगाई एसडीएम से गुहार

मलमास से फिर लगेगा मांगलिक कार्यों पर विराम
15 दिसम्बर को धनु मलमास लगने व शुक्र अस्त होने के साथ ही गलिक कार्यों पर फिर से विराम लग जाएगा। शुक्र का उदय 3 फरवरी को सुबह 9 बजे होगा। इसके बाद फिर से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इस बार शुक्र अस्त होने से जनवरी महीने में सिर्फ 22 जनवरी को बसंत पंचमी का अबूझ सावे पर ही मांगलिक कार्य हो सकेंगे। पंडित अक्षय शास्त्री के मुताबिक गुरु-शुक्र तारा अस्त होने पर धनु-मीन के मलमास और होलाष्टक होने के कारण विवाह के लिए अशुद्ध समय रहेगा। इसके बाद फिर 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक सूर्य के धुन राशि में होने से मलमास रहेगा। जिससे विवाह मुहूर्त नहीं होंगे।

Read More: 4 वर्ष पहले युवती को भगाकर लाए युवक का शव बोरे में बंद मिला, पत्नी ने किया पहचानने से इनकार!

25 दिन में केवल 13 विवाह मुहूर्त
इस बार नवम्बर में 19, 23, 24, 25, 28, 29 और 30। दिसंबर में 1, 3, 4, 10, 11 और 13। जनवरी में शुक्र के अस्त होने से केवल 22 जनवरी को बसंत पंचमी को सिर्फ अबूझ सावा का मुहूर्त रहेगा। इसके बाद 3 फरवरी को शुक्र उदय होने के बाद 7 फरवरी से फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे।

Read More: VIDEO: 30 से ज्यादा मौतों की कीमत पर माने सरकार-डॉक्टर, मैराथन वार्ता के बाद हुए समझौते पर हस्ताक्षर

Read More: जयपुर पहुंचा दिल्ली का स्मॉग! जहरीली हुई गुलाबी नगर की भी फिजा,राजधानी में AQI का लेवल पहुंचा 500 के पार